Celkon Millennia Q599 Ufeel स्मार्टफ़ोन लॉन्च, कीमत Rs. 3,299
इस स्मार्टफ़ोन को अभी प्री-ऑर्डर बुक किया जा सकता है और इसकी सेल 24 अगस्त से शुरू होगी.
मोबाइल डिवाइसेस निर्माता कंपनी CelKon ने बाज़ार में अपना नया स्मार्टफ़ोन Millennia Q599 Ufeel पेश किया है. यह एक 3G स्मार्टफ़ोन है. इस स्मार्टफ़ोन की कीमत Rs. 3,299 है. इस स्मार्टफ़ोन को अभी प्री-ऑर्डर बुक किया जा सकता है और इसकी सेल 24 अगस्त से शुरू होगी. यह स्मार्टफ़ोन गोल्डन, ब्लैक और स्लिवर रंग में मिलेगा.
इसे भी देखें: [Hindi – हिन्दी] Sony Alpha 68 Camera Unboxing in Hindi Video
Celkon Millennia Q599 Ufeel स्मार्टफ़ोन में 5-इंच की FWVGA 2.5D कर्वड ड्रैगन ट्रेल ग्लास डिस्प्ले मौजूद है. इस डिस्प्ले का रेजोल्यूशन 480×854 पिक्सल है. यह 1.2GHz क्वाड-कोर स्प्रेडट्रेम (SC7731C) प्रोसेसर के साथ पेश किया गया है. साथ ही इसमें माली-400 MP2 GPU और 1GB की रैम मौजूद है. यह स्मार्टफ़ोन 8GB की इंटरनल स्टोरेज से लैस है. स्टोरेज को माइक्रो SD कार्ड के जरिये 32GB तक बढ़ाया जा सकता है. यह स्मार्टफ़ोन एंड्राइड 5.1 लोलीपॉप ऑपरेटिंग सिस्टम पर चलता है.
इसके साथ ही इस स्मार्टफ़ोन में 2000mAh की बैटरी मौजूद है. कंपनी का दावा है कि यह 7 घंटों का टॉक टाइम देती है. इसमें आपको 200 घंटों का स्टैंडबाय टाइम भी देती है. फ़ोन में 5 मेगापिक्सल का रियर कैमरा और 3.2 मेगापिक्सल का फ्रंट फेसिंग कैमरा मौजूद है. रियर कैमरे के साथ LED फ़्लैश भी दी गई है. यह एक ड्यूल सिम स्मार्टफ़ोन है. इसमें 3G, वाई-फाई, ब्लूटूथ, GPS/A-GPS, माइक्रो USB 2.0 पोर्ट मौजूद है. इसका साइज़ 143×71.7×8.4mm और वजन 121 ग्राम है.
इसे भी देखें: इंटेक्स एक्वा म्यूजिक लॉन्च, ड्यूल स्पीकर्स से लैस
इसे भी देखें: माइक्रोमैक्स अल्फा LI351 लैपटॉप हुआ उपलब्ध, 6GB की रैम से लैस