ग्लोबल प्रीमियम स्मार्टफोन ब्रांड TECNO मोबाइल ने भारत में अपने लेटेस्ट मल्टी कलर चेजिंग स्मार्टफोन CAMON 19 Pro Mondrian को भारत में लॉन्च कर दिया है। अपने 'इंडिया फर्स्ट' और 'सेगमेंट फर्स्ट' दृष्टिकोण पर खरा उतरते हुए, CAMON 19 Pro Mondrian पॉलीक्रोमैटिक फोटोइसोमर तकनीक के साथ भारत का अपने सेगमेंट में पहला मल्टी-कलर-चेंजिंग स्मार्टफोन है। यह टेक्नोलॉजी स्मार्टफोन के मोनोक्रोम बैक कवर पर रौशनी पड़ने पर कई अलग-अलग रंगों को बदल-बदल कर दिखाती है, जिससे एक बेहतरीन अनुभव मिलता है।
यह इनोवेशन सिस्टम अल्ट्रावॉयलेट लाइट के तहत प्रकाश संश्लेषण का उपयोग करती है, जिससे रंगहीन आणविक समूह क्रोमोजेनिक बन जाते हैं और रंगहीन हो जाते हैं। इस स्मार्टफोन का डिजाइन Mondrian आर्ट से प्रेरित है। इस प्रॉडक्ट को यूएसए म्यूज डिजाइन अवार्ड और इटली के ए डिजाइन अवार्ड से सम्मानित किया जा चुका है।
यह भी पढ़ें: जानिए आयुष्मान खुराना क्यों कहते हैं हुमा कुरैशी को 'चुम्मा कुरैशी'
कैमरा केंद्रित CAMON सीरीज में वह सबकुछ है जो इसे 'इंडस्ट्री फर्स्ट' के साथ टेक्नोलॉजी और इनोवेशन में बेमिसाल बनाता है। TECNO के नए CAMON एडिशन में RGBW + (G+P) सेंसर के साथ इंडस्ट्री का पहला 64MP प्राइमरी कैमरा है, जो बेहतर तस्वीरों के लिए सेंसर में 200% अधिक रोशनी की अनुमति देता है। ऑप्टिकल इमेज स्टेबिलाइजेशन (OIS) और हाइब्रिड इमेज स्टेबिलाइजेशन (IS) के साथ, स्मार्टफोन खराब रोशनी की स्थिति में भी अच्छी फोटो क्लिक करने की क्षमता रखता है। स्मार्टफोन में 50MP कैमरा के साथ 50mm गोल्डन फोकस पोर्टेट है, जिसे मानव आंखों के सबसे करीब फोकस कहा जा सकता है। स्मार्टफोन 300% तक बढ़ी हुई फोकस गति से लैस है जो लेजर डिटेक्शन फोकस का उपयोग करके अधिक सटीक छवियों को कैप्चर करने में सक्षम बनाता है।
कैमरा केंद्रित CAMON सीरीज के तहत नए फोन के लॉन्च अवसर पर TECNO India के सीईओ श्री अरिजीत तालापात्रा ने कहा, " TECNO पिछले 6 महीने से लगातार जनवरी-जुलाई'22 से सब10K सेगमेंट में भारत के शीर्ष 4 स्मार्टफोन ब्रांड में से एक बना हुआ है। हमने यह उपलब्धि अपने 1.5 करोड़ यूजर्स के बल पर अर्जित की है। CAMON सीरीज के तहत हम अपने विकास के अगले चरण की ओर बढ़ रहे हैं। मिड से हाई सेगमेंट के बीच यह हमारी बेहतरीन सीरीज है।स्मार्टफोन की यह रेंज ऐसे यूजर्स की जरूरतों को पूरा करती है जो हाई कैमरा टेक्नोलॉजी के साथ बेहतर स्टाइल और डिजाइन वाला फोन सर्च कर रहे हैं। CAMON 19 Mondrian के तहत हम अग्रेसिव प्राइस रेंज में प्रो लेवल फोटोग्राफी मुहैया करवा रहे हैं।
यह भी पढ़ें: Realme ने भारत में लॉन्च किया सस्ता Realme C30s, 8000 रुपये से भी कम है कीमत
TECNO CAMON 19 सीरीज को इस साल जुलाई में लॉन्च किया गया था और अभी तक इस सीरीज में CAMON 19 Neo, CAMON 19, CAMON 19 Pro 5G और CAMON 19 Pro Mondrian जैसे चार स्मार्टफोन लॉन्च किए जा चुके हैं।
CAMON 19 Pro Mondrian को 17,999 रुपये की कीमत में लॉन्च किया गया है। अमेजन पर 22 सितंबर से इस स्मार्टफोन की प्री बुकिंग शुरू होगी।
CAMON 19 Pro Mondrian आर्ट से प्रेरित भारत का पहला मल्टी कलर चेंजिंग फोन है। स्मार्टफोन में दुनिया का पहला सनलाइट ड्रॉइंग रियर पैनल है, जो सूरज की रोशनी के संपर्क में आने पर रोशनी को कई रंगों में बदल देता है। इसका एक्सपीरियंस इतना अच्छा है कि हर कोई इसे अपने साथ पकड़े रहना चाहता है।
CAMON 19 Pro Mondrian में आपको 64MP+50MP+2MP ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप मिल रहा है, जो RGBW+(G+P) सेंसर के साथ आता है। इसकी मदद से आप लो लाइट में अच्छी फोटोग्राफी कर सकते हैं। इसके अलावा आपको अट्रैक्टिव फिल्टर मिलते हैं जिसमें स्काई चेंज, साइबरपंक, ड्रीमी जैसे कई मोड शामिल हैं। सुपर हाइब्रिड इमेज स्टैबलाइजेशन, वीडियो HDR, वीडियो बोके और फिल्म मोड के जरिए आपका वीडियो शूट करने का एक्सपीरियंस बढ़ता है। कैमरा-केंद्रित इस स्मार्टफोन में पिक्चर को अधिक स्पष्ट रूप से देखने के लिए 30x जूम और 4-इन-1 पिक्सेल बिनिंग तकनीक के साथ 32MP का सेल्फी कैमरा है।
यह भी पढ़ें: Reliance Jio के पास हैं इतने धाकड़ प्लान, Airtel-Vi बेनेफिट देखकर पड़ जाते हैं सोच में
स्मार्टफोन में आपको 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ अल्ट्रा स्मूथ एक्सपीरियंस मिलता है। फोन में 0.98mm नैरो बेजल्स हैं और इसका स्क्रीन टू बॉडी रेश्यो 94.26% है। फोन में 6.8"FHD+ डिस्प्ले है। वाइडवाइन एल1 सर्टिफिकेशन से आप 1080पी रिजॉल्यूशन के साथ ओटीटी कंटेंट देख सकते हैं। CAMON 19 Pro Mondrian को TUV रीनलैंड आई प्रोटेक्शन के साथ प्रमाणित किया गया है, जो हानिकारक ब्लू लाइट को फिल्टर करता है और तनाव रहित दृश्य का अनुभव देता है।
CAMON 19 Pro Mondrian में आपको मैमोरी फ्यूजन के साथ 13GB की रैम मिल रही है। इसमें 8GB LPDDR4x RAM के साथ 5GB तक की वर्चुअल रैम है। साथ ही फोन में 128GB UFS 2.2 इंटरनल स्टोरेज है, जिसे 512GB तक बढ़ाया जा सकता है।
CAMON 19 Pro Mondrian में आपको 33वॉट फ्लैश चार्जर मिल रहा है। यह फोन को 13 मिनट में 30 पर्सेंट तक चार्ज कर देता है। फोन में 5000mAh बैटरी है। इसका स्टैंडबाय टाइम 37 दिन और 124 घंटे म्यूजिक प्लेबैक टाइम है। फोन में हीलियो G96 SoCदिया गया है।
यह भी पढ़ें: जानिए आयुष्मान खुराना क्यों कहते हैं हुमा कुरैशी को 'चुम्मा कुरैशी'