Pixel 7a भारत में लॉन्च हो चुका है और इसकी कीमत गूगल के फ्लैगशिप स्मार्टफोन Pixel 7 के काफी नजदीक है। नए किफायती Pixel 7a को अभी Flipkart से Rs 43,999 में खरीदा जा सकता है और इसका अधिक प्रीमियम वर्जन यहाँ Rs 49,999 में उपलब्ध है, यानि दोनों के बीच सीधे Rs 6000 का अंतर है। (हालांकि, HDFC बैंक कार्ड होल्डर्स Pixel 7a को Rs 39,999 की कीमत में खरीद सकते हैं।)
इन फोंस की कम कीमतों के कारण ग्राहक यह फैसला लेने में कन्फ्यूज हैं कि उनके लिए कौन बेहतर विकल्प हो सकता है। आइए देखें भारत में Rs 50,000 के प्राइस रेंज में Pixel 7a और Pixel 7 में से कौन बेहतर ऑप्शन होगा।
यहाँ दोनों फोंस की कीमतों के बीच Rs 6,000 का अंतर है जो कई लोगों के लिए एक बड़ी रकम है। साथ ही लॉन्च ऑफर के तहत भी भारत में Pixel 7a की कीमत में काफी कमी की गई है।
हम ग्राहकों को यह सुझाव देंगे कि अगर आप कम खर्च में Pixel 7 जैसे अनुभव के साथ एक प्रीमियम फोन खरीदना चाहते हैं आपको Pixel 7a की तरफ जाना चाहिए। लेकिन जो ग्राहक अधिक फीचर्स और थोड़ा बेहतर अनुभव चाहते हैं उनके लिए Pixel 7 बेहतर होगा। फोंस के कैमरा स्पेक्स में अधिक अंतर नहीं है और इसी तरह दोनों डिवाइसेज का परफॉरमेंस एक जैसी है।
स्मार्टफोंस की तुलना देखने के लिए यहाँ क्लिक करें: Google Pixel 7a vs Google Pixel 7