Indusind बैंक के क्रेडिट कार्ड से पेमेंट करने पर मिल रहा है 2000 रुपये का डिस्काउंट
Mobikwik वॉलेट के जरिए पेमेंट करते हैं तो 500 रुपये का कैशबैक
दो वेरिएंट में लिस्टेड है Redmi Note 11T
Redmi के Note 11T 5G फोन पर भारी डिस्काउंट मिल रहा है। बात करें Redmi Note 11T 5G के 6GB+128GB और 8GB+128GB की तो इन्हें कंपनी की वेबसाइट पर 16,999 रुपये और 18,499 रुपये में लिस्टेड हैं। Indusind बैंक के क्रेडिट कार्ड से खरीदारी करने पर ग्राहकों को 2000 रुपये का डिस्काउंट मिलेगा। अगर ग्राहक Mobikwik वॉलेट के जरिए पेमेंट करते हैं तो 500 रुपये का कैशबैक भी पा सकते हैं।
Redmi Note 11T स्मार्टफोन में आपको dual-SIM 5G सपोर्ट मिल रहा है, यानि आप अपनी दोनों ही सिम इसमें 5G चला सकते हैं। हालांकि इसके अलावा फोन में आपको एक 6.6-inch Full HD+ (2400×1080 pixels) resolution डिस्प्ले भी मिल रही है। अगर हम screen के रिफ्रेश रेट की बात करें तो यह 90Hz refresh rate को सपोर्ट करता है।
इस मोबाइल फोन में आपको एक MediaTek Dimensity 810 chipset मिल रहा है, जो एक octa-core CPU है और Mali-G57 GPU के साथ आता है। फोन में आपको 6GB/8GB RAM और लगभग 128GB तक की storage मिल रही है। हालांकि इतने पर ही फोन में मिलने वाले स्पेक्स खत्म नहीं होते हैं, आपको बता देते है कि फोन में MIUI 12.5 पर आधारित Android 11 का सपोर्ट मिल रहा है।
Note 11T फोन में एक dual cameras सेटअप दिया गया है, जो 50MP primary camera जो f/1.8 aperture के साथ आता है के साथ एक 8MP ultra-wide camera जो 119-degree FOV के साथ आता है से लैस है। फोन के रियर कैमरा से आप 1080p फोटो 60FPS पर ले सकते हैं। हालांकि इसके अलावा फोन में एक 16MP सेल्फी कैमरा भी मौजूद है।