रियलमी के 8GB रैम वाले इस फोन पर आज पा सकते हैं Rs 3000 का डिस्काउंट
Realme 4 अगस्त तक इस 7 Pro पर दे रहा है खास ऑफर
रियलमी की वैबसाइट पर Rs 21,999 में लिस्टेड है फोन
प्रीपेड ऑफर के तहत सस्ता मिल रहा है रियलमी 7 प्रो
Realme (रियलमी) अपने पोपुलर स्मार्टफोंस पर खास ऑफर दे रहा है जिसके तहत आप Realme 7 Pro (रियलमी 7 प्रो) को Rs 3000 डिस्काउंट के साथ खरीद सकते हैं। दरअसल, कंपनी यह डिस्काउंट (डिस्काउंट) प्रीपेड (prepaid) ऑफर पर दे रही है। Realme.com से फोन को प्रीपेड ऑफर के तहत खरीदते हैं तो आप Rs 3000 का डिस्काउंट (discount) पा सकते हैं। इसे भी पढ़ें: इन स्टेप्स को अपनाकर इंटरनेट (Internet) की स्पीड हो जायेगी सुपर से भी ऊपर, ये ही है सबसे टिकाऊ उपाए
आज है इस ऑफर को पाने का आखिरी दिन
यह ऑफर फोन के 8GB RAM और 128GB storage (स्टोरेज) वेरिएंट पर दिया जा रहा है। इस ऑफर को 30 जुलाई से 4 अगस्त तक के लिए लाया गया था और आज इस लाभ को पाने का आखिरी दिन है। अगर कीमत की बात करें तो Realme 7 Pro (रियलमी 7 प्रो) के इस वेरिएंट का दाम Rs 21,999 है। इसे भी पढ़ें: पानी में भी खराब नहीं होगा रेडमी का यह फोन, ये है कंपनी की नई पेशकश
Realme 7 Pro specs (स्पेक्स)
Realme 7 Pro में 6.4 इंच की फुल HD+ डिस्प्ले दी गई है जिसका रेज़ोल्यूशन 2400 x 1080 पिक्सल है और यह सुपर AMOLED पैनल है जिसके टॉप पर एक पंच होल दिया गया है जिसमें सेल्फी कैमरा को रखा जाएगा। फोन में इन-स्क्रीन फिंगरप्रिंट सेन्सर मिलेगा। फोन की मोटाई 8.7 मिलीमीटर है और इसका वज़न 182 ग्राम है।
Realme 7 Pro क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 720G प्रॉसेसर द्वारा संचालित है जो ओक्टा-कोर CPU है और इसे एड्रेनो 618 GPU के साथ पेयर किया गया है। इसे 6GB/8GB LPDDR4x रैम और इसे 128GB/256GB UFS 2.1 स्टोरेज दिया गया है। यूजर्स फोन के स्टोरेज को माइक्रो SD कार्ड से बढ़ाया जा सकता है। फोन रियलमी UI पर काम करता है जो एंडरोइड 10 पर आधारित है। इसे भी पढ़ें: न पड़ेगी डेटा की जरूरत न चाहिए फ्री कॉलिंग मिनट; Smartphone से कैसे करें इंटरनेट कॉल
अगर इस प्राइस रेंज में शाओमी के फोंस की बात करें तो Redmi Note 10 Pro फोन को कड़ी टक्कर देता है। Redmi Note 10 Pro मोबाइल फोन के 8GB रैम और 128GB स्टोरेज मॉडल को Rs 18,999 में खरीदा जा सकता है। Redmi Note 10 Pro में 6.67-इंच की FHD+ Super AMOLED स्क्रीन मिल रही है, इसमें आपको गोरिला ग्लास 5 का प्रोटेक्शन भी मिल रहा है। इसमें आपको क्वालकॉम स्नेपड्रैगन 731G प्रोसेसर मिल रहा है, इसके अलावा फोन में आपको एक ओक्टा-कोर CPU मिल रहा है, साथ ही फोन में एड्रेनो 618 GPU भी मिल रहा है।
Digit Hindi
Ashwani And Aafreen is working for Digit Hindi, Both of us are better than one of us. Read the detailed BIO to know more about Digit Hindi View Full Profile