Vivo X60 5G (वीवो एक्स 60 5G) ने भारत में इस साल वीवो एक्स 60 सीरीज (Vivo x60 series) के तहत लॉन्च किया गया था। इस फोन में 8GB रैम और 128GB स्टोरेज मिलता है और यह 120hz रिफ्रेश रेट डिस्प्ले के साथ आता है। यह भी पढ़ें: Truke's Born To Game TWS series, BTG 1 & BTG 2 लॉन्च, देखें 1999 रुपये वाले इन बड्स का फर्स्ट इम्प्रैशन
Vivo X60 5G (वीवो एक्स 60 5G) के 8 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत (price) Flipkart (फ्लिपकार्ट) पर 34990 रुपये है। हालांकि अगर आप चाहें तो इसे Rs 2000 से कम की किस्तों में भी खरीद सकते हैं। Flipkart (फ्लिपकार्ट) पर भारतीय स्टेट बैंक (state bank of india) सहित कई बड़े बैंक किस्तों पर फोन खरीदने का विकल्प दे रहे हैं। यह भी पढ़ें: लॉन्च से पहले सामने आई Samsung Galaxy M32 5G की कीमत और सेल डेट, 2 सितंबर को किया जाएगा सेल
HDFB (एचडीएफ़बी) बैंक के कार्ड की मदद से विवो (vivo) के इस फोन को खरीदते हैं तो Rs 1,697 की EMI (ईएमआई) पर इसे खरीद सकते हैं। यह किस्तें 24 महीने तक चलेंगी और इस पर यूजर्स को 15 प्रतिशत सालाना की दर से ब्याज देना होगा। यह फोन यूजर्स को Rs 40718 रूपये में पड़ेगा जिसकी जानकारी फ्लिपकार्ट पर है। यह भी पढ़ें: अपने Android Phone को हमेशा रखना चाहते हैं सुरक्षित, जरुर जान लें ये 10 बातें
Vivo X60 और X60 Pro को सेम मेटल और ग्लास बिल्ड और सिमिलर डिज़ाइन दिया गया है। Vivo X60 की थिकनेस 7.4mm है और इसका वज़न 176 ग्राम है। X60 Pro की थिकनेस 7.6mm और वज़न 179 ग्राम है। बैक पैनल को गोरिला ग्लास 6 का प्रोटेक्शन दिया गया है। Vivo X60 और X60 Pro में 6.56 इंच की फुल HD+ AMOLED डिस्प्ले दी गई है जिसका रेजोल्यूशन 2376×1080 पिक्सल है। डिस्प्ले के टॉप पर पंच-होल नौच कटआउट दिया गया है। X60 में फ्लैट स्क्रीन दी गई है जबकि X60 Pro कर्व्ड डिस्प्ले के साथ आया है। दोनों डिस्प्ले X60 Pro रिफ्रेश रेट और HDR10+ सपोर्ट करती हैं। इसके अलावा इनमें इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट रीडर रखा गया है। यह भी पढ़ें: आज दोपहर 12 बजे शुरू हो रही है Motorola Edge 20 के लिए प्री-बुकिंग, 108MP कैमरा वाला फोन है 30 हज़ार के अंदर
Vivo X60 और X60 Pro क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 870 प्रॉसेसर द्वारा संचालित है जो ओक्टा कोर CPU होगा और इसे एड्रेनो 650 GPU के साथ पेयर किया जाएगा। फोन में 12GB रैम और 256GB स्टोरेज मिला है। फोन एंडरोइड 11 पर आधारित Funtouch 11.1 पर काम करेगा। यह भी पढ़ें: मात्र 22 रुपये में महीने भर चलाना है 4G इंटरनेट तो ये रहा तरीका, ये कंपनी दे रहा बेहतरीन ऑफर
Vivo X60 और X60 Pro में 48MP का प्राइमरी कैमरा, 13MP का टेलीफोटो कैमरा और 13MP का अल्ट्रा-वाइड-एंगल कैमरा दिया गया है। X60 का प्राइमरी कैमरा को OIS सपोर्ट दिया गया है जबकि X60 Pro में दूसरी जनरेशन का गिम्बल स्टेबलाइजेशन सिस्टम दिया गया है। रियर कैमरा से 60FPS पर 4K UHD रिकॉर्डिंग कर सकते हैं। फोन के फ्रंट पर 4K UHD का सेल्फी कैमरा मिल रहा है। Vivo X60 में 4,300mAh की बैटरी मिल रही है जबकि X60 Pro में 4,200mAh की बैटरी दी गई है और इसे 33W फास्ट चार्जिंग भी मिल रही है। यह भी पढ़ें: कोई नहीं कर सकता Jio के इस प्लान की बराबरी, एक ही बार में देता है 2 साल की वैलिडिटी, देखें डिटेल्स