iPhone 13 वेरिएंट मिल रहा है iPhone 12 की कीमत में, बैंक ऑफर के अलावा मिलेगा यह डिस्काउंट

iPhone 13 वेरिएंट मिल रहा है iPhone 12 की कीमत में, बैंक ऑफर के अलावा मिलेगा यह डिस्काउंट
HIGHLIGHTS

iPhone 13 पर मिल रहा है दमदार डिस्काउंट

Rs 6000 कैशबैक और Rs 5000 इंस्टेंट डिस्काउंट है शामिल

iPhone XR को एक्स्चेंज करने पर मिलेगा यह ऑफर

अगर आप एप्पल आईफोन 13 (Apple iPhone 13) खरीदना चाह रहे हैं तो बता दें इस समय आप नए आईफोन (new iPhone) को बेहद किफ़ायती दाम में खरीद सकते हैं। ऑनलाइन इंडिया आईस्टोर पर आईफोन 13 (iPhone 13) का 128GB स्टोरेज वेरिएंट Rs 29,000 के डिस्काउंट के साथ मिल रहा है। इस तरह आईफोन 13 आपको आईफोन 12 (iPhone 12) की कीमत में मिल जाएगा। चलिए जानते हैं कैसे मिलेगा आईफोन 13 (iPhone 13) पर यह ऑफर…

यह भी पढ़ें: गैस सिलेंडर की कीमत में हुई कटौती, अब इतने में मिलेगा 19 किलो का गैस सिलेन्डर…

बता दें कि यह डिस्काउंट एक्स्चेंज ऑफर है। आप iPhone XR करने पर यह डिस्काउंट पा सकते हैं। अगर किसी ग्राहक के पास iPhone XR नहीं है तो वह 5000 रुपये का इंस्टेंट स्टोर डिस्काउंट और ICICI डेबिट, क्रेडिट कार्ड, कोटक डेबिट, क्रेडिट कार्ड और SBI क्रेडिट कार्ड का उपयोग कर के Rs 6000 का अतिरिक्त कैशबैक पा सकते हैं। इसके अलावा, एक्स्चेंज ऑफर का लाभ पाने के लिए बता दें कि यह डिस्काउंट आपके फोन मॉडल और उसकी कंडीशन पर निर्भर करता है।

यह भी पढ़ें: कलर बदलने वाले फीचर के साथ लॉन्च होगा realme 9 Pro+ स्मार्टफोन, कंपनी ने किया टीज़

iPhone 13

iPhone 13 128GB की भारत में कीमत व ऑफर

इस मॉडल को Rs 6000 कार्ड कैशबैक और Rs 5000 इंस्टेंट स्टोर डिस्काउंट व iPhone XR 64GB (सही कंडीशन) एक्स्चेंज ऑफर के साथ Rs 50,900 में मिल जाएगा।

आईफोन 13 के 256GB मॉडल को डिस्काउंट के बाद Rs 60,900 में बेचा जा रहा है डिस्काउंट में 5000 रुपये का इंस्टेंट स्टोर डिस्काउंट, कार्ड कैशबैक (6000 रुपये) और iPhone XR 64GB (गुड कंडीशन में) एक्सचेंज डिस्काउंट शामिल है।

यह भी पढ़ें: Big Bachat Dhamaal Sale 2022 में Flipkart Blaupunkt के इन TV पर देगा भारी छूट, Rs 13,499 से शुरू होती है कीमत

Apple के इस फोन में 6.1 इंच का सुपर रेटिना XDR डिस्प्ले और पूरी तरह से वाटर-रेसिस्टेंट बॉडी है। फोन के नए कैमरा फीचर काफी दिलचस्प हैं। फोन में A15 बायोनिक चिपसेट है।

डिवाइस के 512जीबी वेरिएंट को Rs 5000 डिस्काउंट और Rs 6000 कैशबैक के साथ Rs 98,900 में सेल किया जा रहा है। इस कीमत में डिस्काउंट और कैशबैक के अलावा, iPhone XR 64GB का एक्स्चेंज ऑफर भी शामिल है।

YouTube video player

Aafreen Chaudhary

Aafreen Chaudhary

Enjoying writing since 2017... View Full Profile

Digit.in
Logo
Digit.in
Logo