आईफोन 12 प्रो (iPhone 12 Pro) को खरीदने की चाह रखने वाले कई लोगों अमेज़न की सेल (Amazon Sale) में इसे नहीं खरीद पाए हैं। हालांकि अमेज़न (Amazon) अब भी iPhone 12 Pro पूरे 40 हजार रूपये तक की छूट दे रहा है। फोन की MRP पर सीधा 24 हज़ार रूपये का डिस्काउंट मिल रहा है और साथ ही एक्स्चेंज ऑफर के साथ इसे और भी बढ़िया डिस्काउंट के साथ सेल किया जा रहा है।
यह भी पढ़ें: नेटफ्लिक्स (Netflix) ने किया नया काम, अब एक ही जगह देख सकेंगे वीक में ट्रेंड हुईं फिल्में
iPhone 12 Pro की MRP 1,19,900 रूपये है लेकिन डील ऑफ द डे में यह फोन 95,900 रुपये में मिल रहा है। इस फोन की कीमत पर सीधे 24 हजार का डिस्काउंट दिया जा रहा है। 20% डिस्काउंट के बाद सिटी बैंक के क्रेडिट या डेबिट कार्ड से पेमेंट करने पर 1000 रुपये तक के इंस्टेंट कैशबैक का ऑफर भी मिल रहा है। इस फोन पर 15,000 रुपये तक का एक्सचेंज बोनस दिया जा रहा है। हालांकि ये वैल्यू आपके पुराने फोन की कंडिशन पर निर्भर करती है जिसमें आप पुराना फोन देकर 15 हजार तक का एक्सचेंज बोनस ले सकते हैं। इस फोन पर नो कॉस्ट EMI का ऑप्शन भी दिया गया है जिसमें आप बिना ब्याज दिये हर महीने इंस्टॉलमेंट में इसकी कीमत चुका सकते हैं। यहां से खरीदें
यह भी पढ़ें: आपका पुराना धीमा लैपटॉप भी लगाने लगेगा दौड़, आज़माकर देखें ये ट्रिक्स
Apple के iPhone 12 Pro और iPhone 12 Pro Max में पीछे की तरफ नया Lidar सेंसर दिया गया है – यह पहली बार मार्च में iPad Pro पर पेश की गई नई तकनीक है। नए डिज़ाइन किए गए iPhone 12 मॉडल में शानदार, टू-एज-एज सुपर रेटिना XDR डिस्प्ले के साथ आते हैं जो एक शानदार, अधिक immersive देखने का अनुभव आपको प्रदान करने में सक्षम है, और एक नया सिरेमिक शील्ड फ्रंट कवर भी आपको इनमें मिलता है, जो iPhone पर स्थायित्व में सबसे बड़ा उछाल प्रदान करता है।
यह भी पढ़ें: Vodafone Idea अपने इस प्लान के साथ Jio को छोड़ रहा है बेहद पीछे, हर लाभ कर रहा है ऑफर