Apple iPhone को इतने सस्ते में खरीदने का मौका दे रहा है Unicorn स्टोर
अगर आप नया आईफोन खरीदना चाह रहे हैं तो iPhone 12 को बेहद किफ़ायती कीमत में खरीदने का मौका मिल रहा है। स्मार्टफोन को आप 32 हज़ार रूपये की सस्ती कीमत अदा कर के खरीद सकते हैं। इसके लिए आपको स्टोर डिस्काउंट, बैंक डिस्काउंट और एक्स्चेंज ऑफर अप्लाई करना होगा। Apple के इस स्मार्टफोन को आप Unicorn स्टोर से खरीद सकते हैं। डिवाइस पर डिस्काउंट एप्पल स्टोर के बजाए यूनिकॉर्न स्टोर से मिल रहा है।
रिपोर्ट के मुताबिक, डिवाइस को खरीदने पर 14 प्रतिशत का फ्लैट डिस्काउंट मिल रहा है। इसके अलावा, अगर आप HDFC बैंक क्रेडिट कार्ड से पेमेंट करते हैं तो 3000 रूपये का डिस्काउंट पा सकते हैं। साथ ही, एक्स्चेंज ऑफर में डिवाइस को खरीदने पर 3000 रूपये का एक्स्चेंज डिस्काउंट भी मिल रहा है।
iPhone 12 का रीटेल प्राइस 59,900 रूपये है लेकिन Unicorn स्टोर पर डिवाइस 56,674 रूपये है। अगर आप HDFC कार्ड से पेमेंट करेंगे तो 3000 रूपये का कैशबैक भी मिलेगा। इसके अलावा, iPhone 11 या iPhone XR से इसे एक्स्चेंज करते हैं तो 19,000 रूपये तक का डिस्काउंट पा सकते हैं।
iPhone 12 में Apple का A14 बायोनिक प्रोसेसर है। इसके अलावा, दोनों फोन में सुपर रेटिना XDR OLED डिस्प्ले है। डिस्प्ले Apple के सिरेमिक शील्ड ग्लास द्वारा प्रोटेक्टेड है। आईफोन 12 में 6.1 इंच का डिस्प्ले है।
स्मार्टफोन की अन्य विशेषताओं में फेस आईडी, फास्ट चार्जिंग सपोर्ट, 12MP + 12MP डुअल रियर कैमरा, पोर्ट्रेट मोड के साथ 12MP ट्रूडेप्थ फ्रंट कैमरा, 4K वीडियो और स्लो-मोशन वीडियो शामिल हैं। फ्लैगशिप स्मार्टफोन वाटर और डस्ट रेजिडेंट भी है।