सबसे पहले इस फोन की बिक्री साउथ कोरिया में शुरू होगी और यह नया कलर कर वेरिएंट 28 नवम्बर से उपलब्ध हो जाएगा.
इस महीने की शुरुआत में Samsung ने Galaxy S8 का बर्गनडी रेड कलर का वेरिएंट पेश किया था. उस वक़्त कंपनी ने इस फोन की लॉन्च की तारीख साझा नहीं की थी. अब इस मॉडल की बिक्री अगले हफ्ते से शुरू होने वाली है.
सबसे पहले इस फोन की बिक्री साउथ कोरिया में शुरू होगी और यह नया कलर कर वेरिएंट 28 नवम्बर से उपलब्ध हो जाएगा.
अभी अन्य बाज़ारों में इस फोन की उपलब्धता की कोई जानकारी नहीं है. लेकिन यह मॉडल अन्य बाज़ारों तक पहुँचने में भी ज़्यादा समय नहीं लेगा.
Samsung Galaxy 8 में 5.8 इंच डिस्प्ले मौजूद है. Galaxy 8 में स्नैपड्रैगन 835 प्रोसेसर मौजूद है. Galaxy S8 में AI असिस्टेंट 'Bixby'भी मौजूद है. यह फीचर वॉइस कमांड पर काम करता है और यूजर की क्वैरीज का जवाब देता है. इस डिवाइस में 4GB रैम और 64GB इंटरनल स्टोरेज मौजूद है. इस डिवाइस में बैटरी 3000mAH है. इसके अलावा इस फोन वायरलेस चार्जिंग का भी फीचर मौजूद है.