Realme GT 6T पर बंपर डील, अमेज़न सेल में कौड़ियों के दाम मिल रहा ये धमाकेदार फोन, देखें ऑफर
यह डिवाइस इस समय 28000 रुपए के अंदर खरीदने के लिए उपलब्ध है।
यह डिवाइस 6.78-इंच 1.5K LTPO AMOLED पैनल के साथ आता है।
यह हैंडसेट 50MP Sony IMX882 शूटर और 8MP अल्ट्रावाइड सेंसर के साथ आता है।
अमेज़न की ग्रेट रिपब्लिक डे सेल अभी लाइव है और इसमें ग्राहक कई सारे इलेक्ट्रॉनिक्स जैसे स्मार्टफोन्स आदि पर भारी डिस्काउंट्स पा सकते हैं। वनप्लस, सैमसंग, एप्पल, रियलमी और अन्य जैसे बड़े ब्रांड्स के डिवाइसेज़ तगड़ी छूट, बैंक ऑफर्स और एक्सचेंज बोनस के साथ उपलब्ध है। वैसे तो हम पिछले कुछ दिनों में कई आकर्षक डील्स को कवर कर चुके हैं, लेकिन यहाँ हम उन लोगों के लिए एक और जबरदस्त डील लेकर आए हैं जो एक नया मिड-रेंज स्मार्टफोन खरीदने की सोच रहे हैं।
मिड-रेंज फोन Realme GT 6T प्रीमियम डिजाइन और कई सारे प्रभावशाली फीचर्स के साथ आता है। यह डिवाइस इस समय 28000 रुपए के अंदर खरीदने के लिए उपलब्ध है। दिलचस्पी की बात यह है कि 128GB वाला बेस वैरिएंट नहीं है बल्कि यह 256GB स्टोरेज वैरिएंट है। आइए इस पूरी डील के बारे में विस्तार से जानते हैं।
Realme GT 6T पर तगड़ी डील (क्लिक करके खरीदें)
आमतौर पर रियलमी GT 6T (8GB+256GB) लगभग 32000 रुपए में मिलता है, लेकिन इस समय यह 4000 रुपए के बड़े डिस्काउंट के साथ 28,998 रुपए में लिस्टेड है। ग्राहक इस पर 2000 रुपए के कूपन का इस्तेमाल करके इसकी को घटाकर 26,998 रुपए पर ला सकते हैं। इसके अलावा, अगर आप भुगतान के लिए Amazon Pay ICICI बैंक कार्ड का इस्तेमाल करते हैं, तो आपको 810 रुपए का इंस्टेंट कैशबैक मिल सकता है, जिससे इसकी कीमत और भी घटकर 26,188 रुपए हो जाएगी।
ग्राहकों को 9 महीने का नो-कॉस्ट EMI ऑप्शन भी मिल रहा है या फिर आप अपने पुराने डिवाइस को एक्सचेंज करके 27,400 रुपए (कंडीशन और मॉडल के आधार पर) तक की अतिरिक्त छूट पा सकते हैं। यह डिवाइस तीन अलग-अलग रंगों में उपलब्ध है जिनमें फ्लूइड सिल्वर, मिरैकल पर्पल और रेज़र ग्रीन शामिल हैं।
Realme GT 6T के स्पेसिफिकेशन्स
यह डिवाइस 6.78-इंच 1.5K LTPO AMOLED पैनल के साथ आता है जो 120Hz रिफ्रेश रेट और 6000 निट्स पीक ब्राइटनेस ऑफर करती है। यह स्मार्टफोन स्नैपड्रैगन 7+ जेन 3 प्रोसेसर से लैस है जो 12GB तक रैम और 512GB तक UFS 4.0 स्टोरेज के साथ पेयर किया गया है। इसके अलावा यह फोन 5500mAh बैटरी पर चलता है जो 100W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है।
ऑप्टिक्स के मामले में यह हैंडसेट 50MP Sony IMX882 शूटर और 8MP अल्ट्रावाइड सेंसर के साथ आता है। इसके अलावा इसमें 32MP सेल्फ़ी कैमरा भी है।
Faiza Parveen
फाईज़ा परवीन डिजिट हिंदी में एक कॉन्टेन्ट राइटर हैं। वह 2023 से डिजिट में काम कर रही हैं और इससे पहले वह 6 महीने डिजिट में फ्रीलांसर जर्नलिस्ट के तौर पर भी काम कर चुकी हैं। वह दिल्ली विश्वविद्यालय से स्नातक स्तर की पढ़ाई कर रही हैं, और उनके पसंदीदा तकनीकी विषयों में स्मार्टफोन, टेलिकॉम और मोबाइल ऐप शामिल हैं। उन्हें हमारे हिंदी पाठकों को वेब पर किसी डिवाइस या सेवा का उपयोग करने का तरीका सीखने में मदद करने के लिए लेख लिखने में आनंद आता है। सोशल मीडिया की दीवानी फाईज़ा को अक्सर अपने छोटे वीडियो की लत के कारण स्क्रॉलिंग करते हुए देखा जाता है। वह थ्रिलर फ्लिक्स देखना भी काफी पसंद करती हैं। View Full Profile