बजट से लेकर प्रीमियम तक ये 20 फोन्स जुलाई 2024 में भारत में मारेंगे धमाकेदार एंट्री, चेक करें लिस्ट और चुन लें बेस्ट

बजट से लेकर प्रीमियम तक ये 20 फोन्स जुलाई 2024 में भारत में मारेंगे धमाकेदार एंट्री, चेक करें लिस्ट और चुन लें बेस्ट
HIGHLIGHTS

जुलाई 2024 में भारतीय स्मार्टफोन बाजार में करीबन 20 नए स्मार्टफोन्स लॉन्च होने वाले हैं।

इन फोन्स में बजट-फ्रेंडली ऑप्शंस से लेकर फ्लैगशिप डिवाइसेज तक शामिल होंगे।

आइए जुलाई में लॉन्च होने वाले कुछ अपकमिंग स्मार्टफोन्स की एक झलक देखते हैं।

Upcoming Phones July 2024: जुलाई 2024 में भारतीय स्मार्टफोन बाजार में करीबन 20 नए स्मार्टफोन्स लॉन्च होने वाले हैं। इन फोन्स में बजट-फ्रेंडली ऑप्शंस से लेकर फ्लैगशिप डिवाइसेज तक शामिल होंगे, जो एक बहुत बड़े पैमाने पर ग्राहकों की जरूरतों को पूरा करेंगे। Lava, IQ, Motorola, CMF, Redmi, Samsung, Oppo और OnePlus जैसे ब्रांड्स अपने अपकमिंग मॉडल्स को रिलीज करने के लिए पूरी तरह से तैयार हैं।

जुलाई में लॉन्च होने वाले कुछ अपकमिंग स्मार्टफोन्स की एक झलक:

iQOO Z9 Lite: आईकू का यह आगामी फोन मीडियाटेक डायमेंसिटी 6300 प्रोसेसर और 6GB रैम के साथ आने की उम्मीद है। इसकी कीमत लगभग 10,499 रुपए रखी जा सकती है।

Moto Razr 50 Ultra: स्नैपड्रैगन 8s जेन 3 चिपसेट से लैस यह मॉडल 75,000 रुपए के आसपास की कीमत में आने की संभावना है। यह डिवाइस 4 जुलाई को लॉन्च होने वाला है।

यह भी पढ़ें: Realme C61 VS Vivo T3 Lite: 10000 रुपये से कम कीमत में कौन सा फोन बेस्ट

Redmi 13 5G: रेडमी का यह अपकमिंग 5G फोन स्नैपड्रैगन 4 जेन 2 चिपसेट से लैस होगा और 33W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करेगा। इस फोन की कीमत 12,999 रुपए रखे जाने की संभावना है। इसका भारतीय लॉन्च 9 जुलाई के लिए रखा गया है।

Samsung Galaxy Z Fold 6: यह आगामी सैमसंग फोल्डेबल एक फ्लैगशिप स्मार्टफोन है जो 10 जुलाई को लॉन्च होने की उम्मीद है। यह 1,25,000 रुपए की अनुमानित कीमत में आ सकता है।

Samsung Galaxy Flip 6: जुलाई में लॉन्च होने जा रहा एक और अपकमिंग फोन सैमसंग का गैलेक्सी फ्लिप 6 भी है जो स्नैपड्रैगन 8 चिपसेट और 12GB रैम के साथ आएगा।

CMF Phone 1: नथिंग का सब-ब्रांड CMF 8 जुलाई को भारत में अपना पहला फोन CMF Phone 1 पेश कर रहा है। यह अपकमिंग फोन मीडियाटेक डायमेंसिटी 7300 चिपसेट पर चलता है। इसकी कीमत लगभग 17000 रुपए होने की उम्मीद है।

CMF Phone 1 confirmed to launch on July 8 all details here

इसके अलावा Oppo Reno 12 और Oppo Reno 12 Pro समेत दूसरे संभावित लॉन्च 12 जुलाई को होने वाले हैं और इनकी हैंडसेट्स की कीमत क्रमश: 30,000 रुपए और 40,000 रुपए रखी जा सकती है।

यह भी पढ़ें: Realme C61 VS Vivo T3 Lite: 10000 रुपये से कम कीमत में कौन सा फोन बेस्ट

इसके अलावा उम्मीद है कि OnePlus 12T, OnePlus Nord 4, Realme 13 Pro + 5G, Realme 13 Pro 5G, Moto G85 5G, Honor 200, Honor 200 Pro, Samsung Galaxy M35 5G, Vivo V40, Vivo V40e और Vivo V40 Pro भी इसी महीने भारतीय बाजार में धूम मचाने वाले हैं।

इसी बीच, एक कॉलर आईडी और इंस्टेंट मेसेजिंग प्लेटफॉर्म – ट्रूकॉलर ने हाल ही में यूजर्स को साइबर धोखाधड़ी से बचने में मदद करने के लिए एक खास सेवा पेश की है। यह सेवा, जो कि एंड्रॉइड और iOS दोनों डिवाइसेज पर एक्सेस की जा सकती है, HDFC Ergo के साथ सहयोग में धोखाधड़ी बीमा ऑफर करती है। अभी के लिए यह सेवा केवल भारतीय यूजर्स के लिए उपलब्ध है।

Faiza Parveen

Faiza Parveen

फाईज़ा परवीन डिजिट हिंदी में एक कॉन्टेन्ट राइटर हैं। वह 2023 से डिजिट में काम कर रही हैं और इससे पहले वह 6 महीने डिजिट में फ्रीलांसर जर्नलिस्ट के तौर पर भी काम कर चुकी हैं। वह दिल्ली विश्वविद्यालय से स्नातक स्तर की पढ़ाई कर रही हैं, और उनके पसंदीदा तकनीकी विषयों में स्मार्टफोन, टेलिकॉम और मोबाइल ऐप शामिल हैं। उन्हें हमारे हिंदी पाठकों को वेब पर किसी डिवाइस या सेवा का उपयोग करने का तरीका सीखने में मदद करने के लिए लेख लिखने में आनंद आता है। सोशल मीडिया की दीवानी फाईज़ा को अक्सर अपने छोटे वीडियो की लत के कारण स्क्रॉलिंग करते हुए देखा जाता है। वह थ्रिलर फ्लिक्स देखना भी काफी पसंद करती हैं। View Full Profile

Digit.in
Logo
Digit.in
Logo