Rs 8000 से भी कम में लॉन्च हुआ भारतीय बाज़ार में नया स्मार्टफोन

Rs 8000 से भी कम में लॉन्च हुआ भारतीय बाज़ार में नया स्मार्टफोन
HIGHLIGHTS

13MP AI ड्यूल रियर कैमरा से लैस है SPARK 8C

SPARK 8C को 24 फरवरी से किया जाएगा सेल

Tecno SPARK 8C की कीमत है Rs 7,499

टेक्नो (Tecno) ने भारत में अपने बजट स्मार्टफोन SPARK 8C को लॉन्च किया है जो 13MP AI ड्यूल रियर कैमरा (dual camera), 3GB रैम से लैस है और इसकी कीमत Rs 7,499 है। अगर आप एक बजट स्मार्टफोन (budget smartphone) खरीदने वाले हैं तो यह एक नया विकल्प बाज़ार में जुड़ गया है।

यह भी पढ़ें: Panchayat, Delhi Crime और Aashram वेब सीरीज़ के अगले पार्ट इस साल हो सकते हैं रिलीज़, कुछ की शूटिंग हुई पूरी

TECNO SPARK 8C डीटेल्स

TECNO SPARK 8C को भारत में लॉन्च किया जा चुका है और फोन में 6GB रैम व 90Hz रिफ्रेश रेट वाली 6.6 इंच की डिस्प्ले मिल रही है। बताते चलें डिवाइस में वैसे तो 3GB रैम दी गई है लेकिन वर्चुअली 3GB तक रैम को बढ़ाया जा सकता है।

spark 8c

स्मार्टफोन (smartphone) में 13MP AI ड्यूल रियर कैमरा दिया गया है। कैमरा के साथ AI ब्युटी 3.0 मोड, पोर्ट्रेट मोड, HDR, फिल्टर जैसे मोड्स दिए गए हैं। सेल्फी के लिए डिवाइस में 8MP का फ्रंट कैमरा मिल रहा है।

TECNO SPARK 8C को आइरिस पर्पल, डायमंड ग्रे, मैगनेट ब्लैक और फीरोज़ा सियान कलर में उपलब्ध है। डिवाइस एंडरोइड (Android) 11 पर आधारित HiOS 7.6 पर काम करता है।

यह भी पढ़ें: डिस्काउंट और एक्स्चेंज ऑफर के बाद केवल Rs 4099 में मिल रहा है Tecno Pova 5G, देखें Amazon का ऑफर

स्मार्टफोन (smartphone) में 5000mAh की बैटरी दी गई है और डिवाइस में फेस अनलॉक, एंटी ऑयल स्मार्ट फिंगरप्रिंट, ड्यूल 4G VoLTE के साथ 3-इन-1 सिम स्लॉट, डीटीएस साउंड, सोप्ले 2.0, हायपार्टी फीचर्स दिए गए हैं। डिवाइस ओक्टा कोर प्रॉसेसर द्वारा संचालित है।

Aafreen Chaudhary

Aafreen Chaudhary

Enjoying writing since 2017... View Full Profile

Digit.in
Logo
Digit.in
Logo