मीडियाटेक हीलियो G88 चिपसेट से लैस Redmi 10 हुआ लॉन्च, बजट फोन में प्रीमियम फोन जैसे फीचर हैं मौजूद

Updated on 19-Aug-2021
HIGHLIGHTS

Redmi 10 हुआ लॉन्च

बजट सीरीज़ में आया नया स्मार्टफोन

हाई रिफ्रेश रेट डिस्प्ले के साथ आया है Redmi 10 डिवाइस

Redmi ब्रांड कई मल्टीपल डायरेक्शन में अपनी शाखाएं बढ़ा रहा है लेकिन इसकी वनीला सीरीज़ अभी भी बाकी है जो वैल्यू फॉर मनी प्रोडक्टस पर फोकस करती है। नया Redmi 10 भी इसी वादे को पूरा करते हुए बड़े अपग्रेड के साथ लॉन्च हो गया है। यह भी पढ़ें: अनलिमिटेड कॉलिंग, हाई स्पीड डेटा और फ्री में चाहिए ये बेनेफिट्स तो ये प्लान्स सिर्फ आपके लिए ही हैं

यह इस सीरीज़ का पहला फोन है जो हाई रिफ्रेश रेट डिस्प्ले के साथ आया है। डिवाइस में 6.5” की 1080p डिस्प्ले दी गई है जिसकी रिफ्रेश रेट 90Hz तक जाती है और इसमें 60Hz व 45Hz मोड्स भी हैं। यह पहला फोन है जो नए मीडियाटेक हीलिओ G88 चिपसेट के साथ आया है। यह G85 का ट्वीक वर्जन है। यह भी पढ़ें: कभी मुलाक़ात न हो सकी लेकिन अब Amitabh Bachchan से हमेशा कर सकते हैं बातें, देखें क्या करना होगा

Redmi 10 में एक खास चीज़ इसका 50MP कमेरा है जो इस सीरीज़ का हाई रेजोल्यूशन है। कैमरा को 8MP अल्ट्रावाइड मॉड्यूल, 2MP मैक्रो सेन्सर और 2MP डेप्थ सेन्सर है। फोन के फ्रंट पर 8MP का सेल्फी कैमरा मिल रहा है। यह भी पढ़ें: 50MP कैमरा और 120W फास्ट चार्जिंग के साथ iQoo 8 और iQoo 8 Pro लॉन्च, जानें कीमत व टॉप फीचर

इस सीरीज़ को औसत बैटरी के साथ लाया जाता है लेकिन इस मॉडल को 5000mAh की बैटरी दी गई है जो 18W वायर्ड चार्जिंग और 9W रिवर्स चार्जिंग सपोर्ट करता है। बजट मॉडल होने के बाद भी बॉक्स में 22.5W चार्जर दिया गया है। यह भी पढ़ें: Reliance Jio Vs Airtel Vs Vi Vs BSNL: ये हैं बेहद सस्ते प्लान जो आते हैं Rs 80 से भी कम में

इसके अलावा डिवाइस में ड्यूल स्पीकर, 3.5mm हैडफोन जैक दिया गया है। फोन में साइड पर फिंगरप्रिंट रीडर दिया गया है और साथ ही यह फेस अनलॉक फीचर के साथ आया है। हालांकि एक नेगेटिव बात यह है कि डिवाइस में माइक्रो एसडी कार्ड स्लॉट नहीं मिल रहा है। यह भी पढ़ें: Jio का तगड़ा ऑफ़र: केवल 299 रुपये में मिलेगा 399 रुपये वाला रिचार्ज प्लान, देखें क्या करना होगा

फोन एंडरोइड 11 (Android 11) पर आधारित MIUI 12.5  पर काम करता है। फोन कार्बन ग्रे, पेबल व्हाइट, सी ब्लू रंगों में आया है। यह भी पढ़ें: अगस्त के महीने में भारत में आ रहे हैं ये सभी नए स्मार्टफोन, एक नजर पूरी लिस्ट पर

Xiaomi Redmi 10 का बेस वेरिएंट 4GB रैम और 64GB स्टोरेज के साथ आया है जबकि दूसरे वेरिएंट 4/128GB व 6/128GB के साथ आते हैं। इनकी कीमत क्रमश: $180, $200 और $220 रखी गई है। डिवाइस की सेल 20 अगस्त से शुरू होगी। यह भी पढ़ें: ढूंढ रहे हैं कम दाम में बढ़िया Gaming Laptop, ये हैं Flipkart की बेस्ट डील्स

Digit Hindi

Ashwani And Aafreen is working for Digit Hindi, Both of us are better than one of us. Read the detailed BIO to know more about Digit Hindi

Connect On :