Realme 5s किस तरह अलग है Vivo U20 से
10,000 रूपये के सेगमेंट में आते हैं ये फोन
दोनों फोन में दी गई है 5000mAh Battery
पिछले हफ्ते 10,000 रूपये के सेगमेंट में भारत में दो नए स्मार्टफोंस Realme 5s और Vivo U20 ने एंट्री ली थी और ये दोनों ही स्मार्टफोंस बजट सेगमेंट में एक नया लोकप्रिय विकल्प बन गए हैं। इन किफायती फोंस में हमें कई दिलचस्प फीचर्स मिलते हैं और ये हाई एंड स्पेक्स के साथ आते हैं।
Realme का नया बजट फोन 48MP क्वाड कैमरा के साथ आया है Vivo U20 में भी यही कैमरा मिल रहा है। ये दोनों फोंस शाओमी के Redmi Note 8 से तुलना करेंगे। आज हम दोनों नए फोंस Realme 5s और Vivo U20 के बीच स्पेक्स का कम्पेरिज़न कर रहे हैं।
Realme 5s Vs Vivo U20 Price
Realme 5s के 4GB रैम और 64GB मॉडल को Rs 9,999 की कीमत में लॉन्च किया गया है, इसके अलावा इस मोबाइल फोन को 4GB रैम और 128GB मॉडल में Rs 10,999 में खरीद सकते हैं। Vivo U20 फोन की कीमत की चर्चा करें तो इस मोबाइल फोन को कई वैरिएंट में भारतीय बाजार में लॉन्च किया गया है। आपको बता देते हैं कि इस मोबाइल फोन यानी Vivo U20 को आप 4GB रैम और 64GB मॉडल में Rs 10,990 की कीमत में ले सकते हैं, इसके अलावा इस मोबाइल फोन के 6GB रैम और 64GB मॉडल को मात्र Rs 11,990 में लिया जा सकता है।
Realme 5s Vs Vivo U20 Display
Realme 5s फोन में आपको एक 6.5-इंच की मिनी ड्राप डिस्प्ले मिल रही है, इस मोबाइल फोन को दो अलग अलग वैरिएंट्स में लॉन्च किया गया है। Vivo U20 फोन में आपको एक 6.53-इंच की FHD+ स्क्रीन मिल रही है।
Realme 5s Vs Vivo U20 Camera
Realme 5s फोन में आपको एक क्वाड-कैमरा सेटअप मिल रहा है, यह इस कीमत में सबसे सस्ता फोन है जो इस कैमरा के साथ आया है। फोन में फोटो आदि में सुधार करने को लेकर इसमें एक 48MP का कैमरा सेंसर दिया गया है जो GM1 सेंसर है, इसके अलावा यह 6P लेंस और f/1.8 अपर्चर से भी लैस है। 4X की क्लैरिटी भी आपको इस मोबाइल फोन के कैमरा में मिलती है। Vivo U20 में आपको एक ट्रिपल-कैमरा सेटअप मिल रहा है, यह इस कीमत में सबसे सस्ता फोन है जो इस कैमरा के साथ आया है। कैमरा सेटअप में 16 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा दिया गया है, 8 मेगापिक्सल का वाइड-एंगल सेंसर और 2 मेगापिक्सल का मैक्रो लेंस दिया गया है। सेल्फी के लिए फोन के फ्रंट पर 16 मेगापिक्सल का कैमरा भी मिल रहा है जिसका अपर्चर f/2.0 है।
Realme 5s Vs Vivo U20 Hardware & Software
Realme 5s फोन में आपको स्नेपड्रैगन 665 चिपसेट मिल रहा है। Device को एंड्राइड 9 पाई पर आधारित ColorOS 6 के साथ लॉन्च किया गया है। Vivo U20 मोबाइल फोन को ड्यूल सिम के साथ लॉन्च किया गया है, इएके अलावा यह एंड्राइड 9 पर आधारित फनटच OS 9 पर चलता है, साथ ही फोन में आपको स्नेपड्रैगन 675 मिल रहा है। इसके अलावा फोन में आपको 6GB तक की रैम मिल रही है।
Realme 5s Vs Vivo U20 Battery
Realme 5s में एक 5000mAh क्षमता की बैटरी मिल रही है और Vivo U20 में भी 5000mAh क्षमता की बैटरी दी गई है।