BSNL के प्रीपेड पोर्टफोलियो में बहुत से प्लान्स पहले से ही शामिल हैं. हालाँकि कंपनी के पास जितने भी प्लान्स हैं, वह शायद इसमें खुश नहीं है। इसी सीरीज में कंपनी का Rs 444 वाला प्लान भी है।
BSNL Now Offers 6GB Per Day in its 444 Rupees Plan with 60 Days Validity: BSNL के प्रीपेड पोर्टफोलियो में बहुत से प्लान्स पहले से ही शामिल हैं। हालाँकि कंपनी के पास जितने भी प्लान्स हैं, वह शायद इसमें खुश नहीं है। इसी सीरीज में कंपनी का Rs 444 वाला प्लान भी है। कंपनी अब अपने इस डाटा प्लान में ज्यादा डाटा ऑफर कर रही है। अगर इस प्लान की बात करें तो Rs 444 वाले प्लान में अब आपको 6GB डाटा प्रतिदिन दिया जा रहा है, और यह आपको पूरे 60 दिन के लिए मिलने वाला है। अभी तक इस प्लान में आपको मात्र 4GB डाटा ही मिल रहा था, हालाँकि वैधता वैसी ही है जैसे पहले थी, हालाँकि अब आपको इस प्लान में 6GB डाटा मिल रहा है।
गौरतलब हो कि अभी हाल ही में कम्पनी ने अपने कुछ अन्य ब्रॉडबैंड प्लान्स में भी 50GB की FUP लिमिट कर दी थी। यानी कि कंपनी ने BSNL Fibro BBG ULD 1045 CS48, BSNL Fibro BBG ULD 1395 CS49 और BSNL Fibro BBG ULD 1895 CS129 प्लान में FUP लिमिट को बढ़ाया है इन प्लान्स की कीमत क्रमश: 1045 रुपए, 1,395 रुपए और 1,895 रुपए है। आपको बतां दें की 1045 रुपये के प्लान में 30Mbps, 1,395 रुपये के प्लान में 40Mbps की स्पीड और अंत में प्रीमियम 1,895 रुपये के प्लान में उपयोगकर्ता को 50Mbps तक की स्पीड मिलेगी और साथ ही अब इन प्लान में 50GB डाटा एक्सट्रा भी मिल रहा है।
खैर ये तो थी डाटा कि जानकारी अब बात करते हैं बीएसएनएल कॉल्स की जो यूजर्स को अनलिमिटेड कॉल बीएसएनएल नेटवर्क पर मिलेगी। इसके अलावा दूसरे नेटवर्क पर अनलिमिटेड कॉल सिर्फ 10:30 PM से 6 AM तक मिलेगी।
इसके अलावा सभी मौजूदा बीएसएनएल ब्रॉडबैंड उपयोगकर्ताओं को अपने अगले मासिक किराए पर FUP लाभ मिलेगा, जबकि नए ग्राहकों को तुरंत ही इसका लाभ मिल सकता है। ऐसा कहा जा रहा है कि ये नए प्लान्स केवल केरल सर्कल के लिए हैं, लेकिन आने वाले हफ्तों में पुरे भारत वर्ष में इन्हें उपलब्ध कराने की उम्मीद है।