BMW ने भारत में बनी G310R और G310 GS मोटरसाइकिल की लॉन्च, शुरुआती कीमत 3 लाख रूपये
310cc बाइक बनाने के बाद अब BMW 300cc की श्रेणी में जगह तलाश रही है जिससे कि भारत में और अधिक मॉडल्स पेश कर सके।
BMW launched new India made motorcycles: बुधवार को BMW ने भारत में बनाई गई मोटरसाइकिल पेश की हैं, जिसकी कीमत 3 लाख रूपये से शुरू होती है, ऐसा लग रहा है कि जर्मन ब्रांड भारतीय बाइकर्स के बीच लग्जरी बाइक्स के लगाव को समझ कर ऐसी और बाइक्स पेश करेगा। 310cc बाइक बनाने के बाद अब BMW 300cc की श्रेणी में जगह तलाश रही है जिससे कि भारत में और अधिक मॉडल्स पेश कर सके, और इन्हें ग्लोबल बाज़ार में भी बेचा जा सकता है। BMW मोटरराड ने Venu Srinivasan की TVS Motors के साथ साझेदारी की है जिसके तहत G310R और G310 GS दोनों मॉडल्स को मैन्युफैक्चर किया जाएगा, इन बाइक्स को होसुर के प्लांट में निर्मित किया जाएगा।
TVS अपने मोटरसाइकिल वर्जन्स को Apache रेंज के अन्दर बेचता है, जिनकी कीमत कम है। BMW ने मोटरराड डीलरशिप के ज़रिए 310cc बाइक्स की बिक्री शुरू कर दी है। मोटरराड के हेड Dimitris Raptis ने कहा, “हमने सात रिटेलर्स के साथ इसकी शुरुआत की है और उम्मीद है कि अगले साल यह आँकड़ा 10 तक पहुँचेगा।
कंपनी भारत में एक दर्जन से अधिक पॉवरफुल मॉडल्स बेच रही है, जो कि 12 लाख तक की महँगी कीमत से बढ़ती हैं और इम्पोर्ट्स के ज़रिए आती हैं। इम्पोर्ट होने वाले लाइनअप में 15 मॉडल्स शामिल हैं और 999cc HP4 रेस मॉडल की कीमत 85 लाख तक है।
Digit Hindi
Ashwani And Aafreen is working for Digit Hindi, Both of us are better than one of us. Read the detailed BIO to know more about Digit Hindi View Full Profile