यह स्मार्टफोन एंड्राइड 7.0 नूगा ऑपरेटिंग सिस्टम पर चलता है और इसके होम बटन एक पर फिंगरप्रिंट स्कैनर मौजूद है.
BLU Vivo 8 स्मार्टफोन लॉन्च हो चुका है, इसकी कीमत $299.99 (लगभग Rs 19,200) है और यह ब्लैक और गोल्ड कलर के विकल्पों में उपलब्ध है. अभी यह स्मार्टफोन US में लॉन्च हुआ है और जल्द ही भारत में भी लॉन्च होने की उम्मीद है. यह स्मार्टफोन US में Amazon.com द्वारा खरीदा जा सकता है.
स्पेसिफिकेशंस की बात की जाए तो Blu Vivo 8 को मेटल बॉडी डिज़ाइन दिया गया है और इसमें 5.5 इंच की फुल HD (1920 x 1080 पिक्सल) डिस्प्ले दी गई है जो कर्व्ड कोर्निंग गोरिल्ला ग्लास 3 प्रोटेक्शन के साथ आती है. Blu Vivo 8 स्मार्टफोन 2.0GHz मीडियाटेक हेलिओ P10 ओक्टा-कोर प्रोसेसर, एंड्राइड 7.0 नूगा ऑपरेटिंग सिस्टम से लैस है. इसके अलावा इसके होम बटन पर एक फिंगर फिंगरप्रिंट स्कैनर भी मौजूद है.
इस स्मार्टफोन में 4GB रैम और 64GB इंटरनल स्टोरेज दिया गया है, जिसे आप माइक्रो SD कार्ड द्वारा 64GB तक बढ़ा सकते हैं. अगर कैमरे की बात की जाए तो इस स्मार्टफोन में SONY IMX 258 सेंसर के साथ 13 मेगापिक्सल का PDAF ऑटोफोकस कैमरा दिया गया है जो 1/3 इंच सेंसर, 5P लेंस और f/2.0 अपर्चर के साथ आता है. इसके फ्रंट पर 16 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा मौजूद है जो LED फ़्लैश के साथ उपलब्ध है. फ्रंट कैमरे में एक f/2.0 अपर्चर, 1/3 इंच सेंसर और 5P लैंस मौजूद है.
Vivo 8 डिवाइस में 4010 mAh की बैटरी दी गई है जो केवल 90 मिनट्स में आपके फोन को 100% चार्ज कर देती है. इसके अलावा, यह स्मार्टफोन डुअल सिम, 4G, ब्लूटूथ 4.0, WiFi, GPS, और एक माइक्रो USB पोर्ट ऑफर करता है.