Blu Pure XR स्मार्टफ़ोन लॉन्च, 3D टच डिस्प्ले से लैस
इस फ़ोन में USB टाइप-C पोर्ट भी मौजूद है. यह 3D टच डिस्प्ले दी गई है.
मोबाइल डिवाइसेस निर्माता कंपनी Blu ने बाज़ार में अपना नया फ़ोन Pure XR पेश किया है. इसे अमेज़न से ख़रीदा जा सकता है, इसकी कीमत $299.99 (लगभग Rs. 20,200) है. यह फ़ोन गोल्ड और ग्रे रंग में मिलेगा. इस फ़ोन में फिंगरप्रिंट सेंसर होम बटन में मौजूद है. फोन में नीचे की तरफ स्पीकर ग्रिल और 3.5mm ऑडियो जैक दिया गया है. इस फ़ोन में USB टाइप-C पोर्ट भी मौजूद है. यह 3D टच डिस्प्ले दी गई है.
इसे भी देखें: [Hindi – हिन्दी] Sony Alpha 68 Camera Unboxing in Hindi Video
यह फ़ोन एंड्राइड 6.0 मार्शमैलो ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करता है और यह एक ड्यूल सिम स्मार्टफ़ोन है. इसमें 5.5-इंच फुल HD सुपर AMOLED डिस्प्ले दी गई है. इस डिस्प्ले का रेजोल्यूशन 1080×1920 पिक्सल है और इसकी पिक्सल डेंसिटी 401ppi है. यह मीडियाटेक हेलिओ P10 MT6755 ओक्टा-कोर प्रोसेसर और माली-T860 ग्राफ़िक्स GPU से लैस है. इसमें 4GB की रैम भी मौजूद है. यह 64GB की इंटरनल स्टोरेज से भी लैस है, स्टोरेज को माइक्रो SD कार्ड के जरिये 64GB तक बढ़ाया जा सकता है, इसका मतलब है कि यूजर को टोटल 128GB की स्टोरेज मिलेगी.
इस फ़ोन में 16 मेगापिक्सल का रियर कैमरा और 8 मेगापिक्सल का फ्रंट फेसिंग कैमरा मौजूद है. यह 3000mAh की बैटरी से लैस है. यह 4G LTE, वाई-फाई, GPS, ब्लूटूथ जैसे फीचर्स से लैस है. इसका वजन 147 ग्राम है.
इसे भी देखें: रिलायंस Jio अपने LYF स्मार्टफ़ोन यूजर्स को 1 साल के लिए फ्री दे सकता है 4G डाटा
इसे भी देखें: रिलायंस जिओ प्रीव्यू ऑफर: अब सोनी, विडियोकॉन और सैंसुई के 4G फोंस पर हुआ उपलब्ध