यह स्मार्टफोन फिंगरप्रिंट स्कैनर और एंड्रॉयड मार्शमेलो पर काम करता है.
अमेरिका की मोबाइल फोन निर्माता कंपनी ब्लू (BLU) ने अपना ब्लू लाइफ वन X2 मिनी (BLU Life One X2 Mini) स्मार्टफोन लॉन्च किया है. इस स्मार्टफोन की कीमत $179.99 यानि लगभग 8,067 रुपए है. यह फोन गोल्ड, ग्रे एंड रोज गोल्ड कलर में अमेजन पर उपलब्ध है.
ब्लू के इस स्मार्टफोन में 5 इंच फुल HD (1920 X 1080p) डिस्प्ले मौजूद है जो गोरिल्ला ग्लास 3 से प्रोटेक्टेड है. इस डिवाइस में 1.4GHz ऑक्टाकोर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन प्रोसेसर है जो Mali- T720 GPU से पेयर्ड है.
यह डिवाइस एंड्रॉयड 6.0 मार्शमेलो पर काम करता है. इस डिवाइस में फिंगरप्रिंट स्कैनर भी मौजूद है जो डिवाइस के होमबटन में इंटिग्रेटेड है. इस डिवाइस में 4GB रैम और 64GB इंटरनल स्टोरेज है. इस डिवाइस में 13 मेगापिक्सल रियर और 8 मेगापिक्सल फ्रंट कैमरा है.
कनेक्टिविटी के लिए इस स्मार्टफोन में डुअल सिम, 4G, ब्लूटूथ 4.0, वाईफाई, GPS, माइक्रो यूएसबी पोर्ट मौजूद है. इस डिवाइस में बैटरी 2300mAh है. इस फोन से पहले कंपनी ने पिछले साल ब्लू लाइफ वन x2 लॉन्च किया था.