ब्लू लाइफ मार्क स्मार्टफ़ोन लॉन्च, 4G और फिंगरप्रिंट स्कैनर से लैस

Updated on 26-Feb-2016
HIGHLIGHTS

भारत में ब्लू लाइफ मार्क स्मार्टफ़ोन लॉन्च हुआ है, यह एक सस्ता स्मार्टफोन है जो 4G सपोर्ट के साथ साथ फिंगरप्रिंट स्कैनर से भी लैस है और इसकी कीमत Rs. 8,999 है.

 

अमेरिका की स्मार्टफ़ोन निर्माता कंपनी ब्लू ने भारत में अपना एक नया स्मार्टफ़ोन लॉन्च किया है, इस स्मार्टफ़ोन का नाम ब्लू लाइफ मार्क है और यह भारत में 4G और फिंगरप्रिंट स्कैनर के साथ Rs. 8,999 में लॉन्च किया गया है. इस स्मार्टफ़ोन की सबसे ख़ास बात इस स्मार्टफ़ोन मिलने वाला फिंगरप्रिंट स्कैनर है.

इस कीमत में यह स्मार्टफ़ोन हॉनर के होली 2 प्लस स्मार्टफ़ोन से कड़ी टक्कर लेने वाला है इस स्मार्टफ़ोन की कीमत Rs. 8,499 है साथ ही यह कूलपैड नोट 3 लाइट से भी कड़ी टक्कर लेने वाला है इस स्मार्टफ़ोन की कीमत Rs. 6,999 है. स्मार्टफ़ोन एक ड्यूल-सिम सपोर्ट करने वाला फ़ोन है जो एंड्राइड 5.1 लोलीपॉप पर काम करता है. साथ ही बता दें कि इस स्मार्टफ़ोन में 5-इंच की HD 720×1280 पिक्सेल IPS डिस्प्ले दी गई है. स्मार्टफ़ोन में क्वाड-कोर का मीडियाटेक MT6735 प्रोसेसर दिया गया है जो 1.3GHz की स्पीड देता है. साथ ही इसमें आपको 2GB की रैम भी दी गई है.

फोटोग्राफी के लिए स्मार्टफ़ोन में 13 मेगापिक्सेल का ऑटोफोकस रियर कैमरा f/2.0 अपर्चर और LED फ़्लैश के साथ दिया गया है. फ़ोन में 5 मेगापिक्सेल का फ्रंट फेसिंग कैमरा भी मिल रहा है. आपको बता दें कि इसके अलावा स्मार्टफ़ोन में आपको 16GB की इंटरनल स्टोरेज मिल रही ही जिसे आप माइक्रोएसडी कार्ड की सहायता से 64GB तक एक्सपैंड कर सकते हैं.

स्मार्टफ़ोन के कनेक्टिविटी फीचर्स में आपको वाई-फाई, ब्लूटूथ, 3G, माइक्रो-USB के साथ OTG और A-GPS के साथ 4G LTE भी मिल रहा है. फ़ोन में आपको 2300mAh क्षमता की बैटरी भी मिल रही है. स्मार्टफ़ोन को आप अमेज़न इंडिया के माध्यम से आसानी से ले सकते हैं.

बता दें कि कंपनी ने इससे पहले अपना एक स्मार्टफ़ोन “ब्लू प्योर XL” लॉन्च किया था. इस स्मार्टफ़ोन में 3GB की रैम के साथ 64GB की इंटरनल स्टोरेज मिल रही है. अगर स्मार्टफ़ोन में दिए गए कैमरा की बात करें तो इसमें 24 मेगापिक्सेल का रियर कैमरा दिया गया है. इस कैमरा में आपको 1/2.3” का सेंसर, ड्यूल-टोन LED फ़्लैश, फेज डिटेक्शन ऑटोफोकस और 4K विडियो कैप्चर जैसे ऑप्शन भी मिल रहे हैं. इसके अलावा आपकी शानदार सेल्फी लेने के लिए स्मार्टफ़ोन में 8 मेगापिक्सेल का फ्रंट फेसिंग कैमरा दिया गया है.

स्मार्टफ़ोन में इन सब के अलावा आपको फिंगरप्रिंट सेंसर मिल रहा है जिसे कैमरा के आसपास ही जगह दी गई है. इसके साथ ही स्मार्टफ़ोन में 4G LTE सपोर्ट भी मौजूद है. स्मार्टफ़ोन 9.6mm पतला है और इसमें आपको 3500mAh क्षमता की बड़ी बैटरी दी जा रही है.

स्मार्टफ़ोन को अभी हाल ही में मिआमी में ही ख़रीदा जा सकता है लेकिन जल्द ही इसके बाहरी बाज़ारों में भी लॉन्च किये जाने की संभावनाएं हैं. मिआमी ने आप इस स्मार्टफ़ोन को 29 सितम्बर से अमेज़न के माध्यम से ले सकते हैं. स्मार्टफ़ोन आपको ब्लैक और गोल्ड रंगों में आसानी से मिल जाएगा.

इसे भी देखें: MWC 2016: एल्काटेल पॉप 4, पॉप 4 प्लस और पॉप 4S स्मार्टफोन लॉन्च

इसे भी देखें: HTC वन M10 स्मार्टफ़ोन होगा फुल मैटल बॉडी डिजाइन से लैस

इमेज सोर्स:

Ashvani Kumar

Ashvani Kumar is Tech, Politics, and Sports lover.

Connect On :