अमेरिका की स्मार्टफ़ोन निर्माता कंपनी ब्लू ने अपने दो नए स्मार्टफ़ोन विन JR LTE और विन HD LTE. को भारत में लॉन्च किए हैं. यह स्मार्टफ़ोन 4G LTE को सपोर्ट करते हैं. यह दोनों ही विंडोज आधारित स्मार्टफ़ोन हैं और यह विंडोज 8.1 पर चलते हैं. इसके साथ ही इन दोनों स्मार्टफोंस को विंडोज 10 पर भी चलाया जा सकेगा.
इन स्मार्टफोंस के फीचर्स की बात करें तो ब्लू विन JR LTE में 4.5-इंच की डिस्प्ले दी गई है जिसका रेजोल्यूशन 480×854 पिक्सेल है. इसके साथ ही यह स्मार्टफ़ोन 1.2GHz क्वाल-कॉम स्नेपड्रैगन 410 प्रोसेसर और 512MB की रैम से लैस है. इस स्मार्टफ़ोन में4GB की इंटरनल स्टोरेज दी गई है. इसके अलावा इस स्मार्टफ़ोन में 5 मेगापिक्सेल का रियर और VGA फ्रंट फेसिंग कैमरा दिया गया है. इस स्मार्टफ़ोन में 2000mAh की नॉन-रिमूवेबल बैटरी दी गई है.
वहीँ अगर बात करें ब्लू विन HD LTE की तो इसमें 5-इंच की डिस्प्ले दी गई है. इसके साथ ही यह स्मार्टफ़ोन क्वाल-कॉम स्नेपड्रैगन410 प्रोसेसर और 1GB की रैम से लैस है. इस स्मार्टफ़ोन में 8GB की इंटरनल स्टोरेज भी दी गई है जिसे माइक्रो-SD कार्ड के जरिए32GB तक बढ़ाया जा सकता है. इसके अलावा ब्लू विन HD LET में LED फ़्लैश के साथ 8 मेगापिक्सेल का रियर और 2 मेगापिक्सेल का फ्रंट फेसिंग कैमरा दिया गया है. इसके साथ ही इसमें 2500mAh की नॉन-रिमूवेबल बैटरी दी गई है.