यह दोनों ही डुअल-सिम डिवाइस हैं और यह एंड्रॉयड लॉलीपॉप पर चलते हैं. एनर्जी X स्मार्टफ़ोन की कीमत 179 डॉलर और स्टूडियो एनर्जी 2 की कीमत 109 डॉलर रखी गई है.
मोबाइल ब्रांड ब्लू ने अपने दो नए स्मार्टफोंस एनर्जी X और स्टूडियो एनर्जी 2 को अमेरिका में लॉन्च किया है. यह दोनों ही स्मार्टफोंस अमेज़न यूएस की वेबसाइट पर उपलब्ध है. यह दोनों ही डुअल-सिम डिवाइस हैं और यह एंड्रॉयड लॉलीपॉप पर चलते हैं. एनर्जी X स्मार्टफ़ोन की कीमत 179 डॉलर और स्टूडियो एनर्जी 2 की कीमत 109 डॉलर रखी गई है.
अगर ब्लू एनर्जी X स्मार्टफ़ोन के फीचर्स के बारे में बात करें तो इसमें 5-इंच की डिस्प्ले दी गई है. यह 1.3GHz क्वाड-कोर मीडियाटेक MT6580 प्रोसेसर और 1GB की रैम से लैस है. इसके साथ ही इसमें 8GB की इंटरनल स्टोरेज भी मौजूद है, जिसे माइक्रो-SD कार्ड के जरिए 64GB तक बढ़ाया जा सकता है.
इसके अलावा इस स्मार्टफ़ोन में 2 मेगापिक्सल का फ्रंट फेसिंग कैमरा दिया गया है. इस स्मार्टफ़ोन का डाइमेंशन 142x70x8.9mm है और वज़न 154 ग्राम. इस स्मार्टफ़ोन में 4,000mAh की बैटरी भी दी गई है. यह एक 4G स्मार्टफ़ोन है.
वहीँ अगर बात करें स्टूडियो एनर्जी 2 स्मार्टफ़ोन की तो इसमें 5-इंच की HD डिस्प्ले दी गई है जिसका रेजोल्यूशन 720×1280 पिक्सल है. इसकी पिक्सल डेनसिटी 295ppi है. इसके साथ ही यह स्मार्टफ़ोन 1.3GHz 64-बिट क्वाड-कोर मीडियाटेक MT6735 प्रोसेसर, ARM माली T720 और 1.5GB की रैम से लैस है. इस स्मार्टफ़ोन में 16GB की इंटरनल स्टोरेज भी मौजूद है जिसको माइक्रो-SD कार्ड के जरिए 64GB तक बढ़ाया जा सकता है.
इसके अलावा इस स्मार्टफ़ोन में LED फ़्लैश के साथ 8 मेगापिक्सल का रियर कैमरा और 5 मेगापिक्सल का फ्रंट फेसिंग कैमरा मौजूद है. यह एक 4G स्मार्टफ़ोन है. स्मार्टफोन में ब्लूटूथ 4.0, वाई-फाई, हॉटस्पॉट, USB-OTG और माइक्रो-USB V2.0 कनेक्टिविटी फ़ीचर मौजूद हैं. इसमें 5000mAh की बैटरी भी दी गई है.