ब्लैकबेरी के CEO, John Chen ने कहा है कि वह इस साल ब्लैकबेरी के दो नए एंड्राइड मिड-रेंज स्मार्टफोंस को लॉन्च कर सकता है. इसके साथ ही बता दें कि उन्होंने कुछ समय पहले भी कहा था कि वह अपने मिड-रेंज स्मार्टफोंस को जल्द ही बाज़ार में उतारने वाला है और यह बात अब सच होती दिख रही है.
इसे भी देखें: [Hindi – हिन्दी] Lenovo Vibe K5 Plus Unboxing in Hindi Video
मोबाइलसिरप को दिए गए एक इंटरव्यू में इन्होने कहा है कि, “मैं जुलाई में किसी एक बढ़िया समय की तलाश में था, इसके साथ ही मैंने कहा था कि हमारे आने वाले नए स्मार्टफोंस में से दो को हाल ही में और बाकी को इस साल के अंत में लॉन्च किया जाएगा. इसके साथ ही बता दूँ कि यह सभी स्मार्टफोंस मिड रेंज होने वाले हैं.” तो अब साफ हो जाता है कि, ब्लैकबेरी कोई हाई-एंड फ़ोन नहीं लॉन्च करने वाला है लेकिन इसके साथ ही बता दें कि कंपनी का फोकस मिड-रेंज स्मार्टफोंस पर है.
इसके साथ ही उन्होंने कहा है कि, “वह अपने फ़ोन को निर्माण करने वाले लोगों के साथ नए तौर से साझेदारी के अग्रीमेंट तैयार कर रहा है. कैश फ्लो के बारे में उनसे पूछने पर उन्होंने कहा कि वह साल भर फ्री कैश फ्लो को मेन्टेन करने वाले हैं. हालाँकि एक ब्लैकबेरी के घाटे की ओर इशारा कर रही है.
बता दें कि भारत में ब्लैकबेरी ने कुछ समय पहले अपना नया स्मार्टफ़ोन ब्लैकबेरी प्रिव लॉन्च किया था. कंपनी ने भारत में इसकी कीमत Rs. 62,990 रखी है. साथ ही बता दें कि, यह स्मार्टफ़ोन आपको 30 जनवरी से मिलना शुरू हो जाएगा.
कंपनी का दावा है कि प्रिव में बड़ी ड्यूल कर्व्ड स्क्रीन दी गई है जो एंड्रॉयड एप, गूगल प्ले स्टोर से लैस है. इस फोन में सेक्यूरिटी और प्रोडक्टिविटी को साथ लाने की कोशिश की गई है. इसके साथ ही ब्लैकबेरी प्रिव स्मार्टफोन आपको ये बताएगा कि कब आपके डेटा को सेक्युरिटी रिस्क है जिसे जानकर आप अपने डेटा को सेफ कर सकते हैं. प्रिव बेहद स्लिम और फिजिकल स्लाइडर की-बोर्ड वाला स्मार्टफोन है. स्मार्टफ़ोन में ब्लैकबेरी हब एक ऐसा केंद्रीय स्थान है जहाँ आपके सभी मेल्स (मेसेज), फेसबुक और बाकि चीजें होंगी.
इसे भी देखें: सैमसंग गैलेक्सी नोट 7 स्मार्टफ़ोन हो सकता है 3600mAh की बैटरी से
इसे भी देखें: HP ने पेश किया बहुत ही सस्ता लैपटॉप क्रोमबुक 11G5
अगर ब्लैकबेरी प्रिव के फीचर्स के बारे में बात करें तो इसमें 5.4-इंच QHD डिस्प्ले दी गई है, जिसका रेजोल्यूशन 2560×1440 पिक्सल है. यह डिस्प्ले गोरिला ग्लास से प्रोटेक्टेड हैं. इसमें 1.8GHz क्वालकॉम हेक्साकोर स्नैपड्रैगन 808 चिपसेट दिया गया है. यह 3GB की रैम और 32GB की इंटरनल स्टोरेज से लैस है, जिसे माइक्रो-SD कार्ड के जरिए 2TB तक बढ़ाया जा सकता है.
इसके साथ ही इसमें ड्यूल फ़्लैश के साथ 18 मेगापिक्सल का रियर कैमरा और 5 मेगापिक्सल का फ्रंट फेसिंग कैमरा भी मौजूद है. इससे 4K विडियो रिकॉर्डिंग की जा सकती है, इसमें OIS भी है. यह एंड्राइड ऑपरेटिंग सिस्टम लालीपॉप 5.1.1 पर चलता है. यह स्मार्टफ़ोन 3410mAh की बैटरी से लैस है.
इसे भी देखें: जियोनी E-लाइफ S8 स्मार्टफोन होगा 22 फरवरी को लॉन्च
इसे भी देखें: वोडाफोन 4G सेवा 3 फरवरी को होगी दिल्ली-NCR में लॉन्च