ब्लैकबेरी प्रिव नाम से लॉन्च हो सकता है ब्लैकबेरी वेनिस
ब्लैकबेरी वेनिस स्मार्टफ़ोन का नाम ब्लैकबेरी प्रिव हो सकता है. अब तक इस स्मार्टफ़ोन को ब्लैकबेरी वेनिस के नाम से जाना जा रहा था. स्मार्टफ़ोन ब्लैकबेरी के अपने ऑपरेटिंग सिस्टम BBOS10 की जगह एंड्राइड पर चलेगा.
मोबाइल निर्माता कंपनी ब्लैकबेरी जल्द ही बाज़ार में अपना नया एंड्राइड आधारित स्मार्टफ़ोन लॉन्च करने वाली है. फ़िलहाल इस स्मार्टफ़ोन से संबंधित एक खबर सामने आई है, जिसके मुताबिक इस स्मार्टफ़ोन को कंपनी ब्लैकबेरी प्रिव के नाम से लॉन्च कर सकती है. अब तक इस स्मार्टफ़ोन को ब्लैकबेरी वेनिस के नाम से जाना जा रहा था.
At retail, Venice transforms into the… BlackBerry Priv
— Evan Blass (@evleaks) September 23, 2015
इस नई जानकारी को Evan Blass (@evleaks) ने ट्वीटर के माध्यम से शेयर की है. उन्होंने ट्वीट में कहा कि, “At retail, Venice transforms into the… BlackBerry Priv.”
आपको बता दें कि अभी तक इस स्मार्टफ़ोन को ब्लैकबेरी वेनिस के नाम से ही जाना जा रहा था. यह स्मार्टफ़ोन ब्लैकबेरी के अपने ऑपरेटिंग सिस्टम BBOS10 की जगह एंड्राइड पर चलेगा. इसके साथ ही इसमें एक QWERTY स्लाइडर कीबोर्ड भी मौजूद होगा. इसके अलावा इस स्मार्टफ़ोन में हेक्सा-कोर कुअलकॉम स्नेपड्रैगन 808 चिपसेट हो सकता है. यह स्मार्टफ़ोन 3GB रैम से भी लैस हो सकता है.
कुछ अन्य लीक्स के अनुसार, इस स्मार्टफ़ोन में 5.4-इंच की क्वैड HD डिस्प्ले होने की उम्मीद है. साथ ही इसमें ऑप्टिकल इमेज स्टेबिलाइजेशन के साथ 18 मेगापिक्सल का रियर कैमरा और 5 मेगापिक्सल का फ्रंट फेसिंग कैमरा भी हो सकता है. यह स्मार्टफ़ोन एंड्राइड मार्शमैलो पर चलेगा. ऐसी उम्मीद है की यह स्मार्टफ़ोन नवंबर तक बाज़ार में पेश किया जा सकता है.
.@CrackBerry That render is getting a bit tired, dontcha think? pic.twitter.com/UZsanau6df
— Evan Blass (@evleaks) September 24, 2015
अभी पिछले माह ही इस स्मार्टफ़ोन की कुछ तस्वीरें लीक हुई थीं, इन तस्वीरों में इस स्मार्टफ़ोन को कई एंगल्स से दिखाया गया है.इस स्मार्टफ़ोन में QWERTY कीपैड के साथ स्लाइडर भी होने वाला है. यह खुलासा वियतनाम की वेबसाइट ने किया है. पिछले हफ्ते भी इस फ़ोन की कुछ तस्वीरें सामने आई थीं, इन तस्वीरों में इस स्मार्टफ़ोन की बूट-अप स्क्रीन को देखा गया था.
इसके साथ ही बता दें कि कुछ समय पहले इस स्मार्टफ़ोन का एक विडियो सामने आया था. स डिवाइस का हैंड्स-ऑन-वीडियो सार्वजनिक किया गया है जिसे कनाडा के एक मोबाइल रिटेलर ने बनाया है. वीडियो में डिवाइस की बिल्ड क्वालिटी और लुक का जिक्र तो है पर इसके हार्डवेयर स्पेसिफिकेशन के बारे में कुछ नहीं बताया गया था. विडियो के अनुसार, ब्लैकबेरी का यह स्मार्टफ़ोन लॉलीपॉप के स्टॉक वर्ज़न पर चलेगा. इसमें टैप-टू-वेक और ईमेल ऐप लॉन्च करने के लिए शॉर्टकर्ट मौजूद होंगे. ब्लैकबेरी के पॉपुलर ऐप पासवर्ड कीपर को भी नए हैंडसेट में शामिल किया गया है. इस स्मार्टफ़ोन का क्वार्टी कीबोर्ड केपेसेटिव टच के साथ आएगा. यूज़र कीबोर्ड पर भी ऊंगलियां फेर कर पेज स्क्रॉल कर सकते हैं, जैसा टच डिस्प्ले पर किया जाता है.
ऐसी भी रिपोर्ट्स हैं कि ब्लैकबेरी इनदिनों ब्लैकबेरी पासपोर्ट स्मार्टफ़ोन पर काम कर रही है और यह स्मार्टफ़ोन भी एंड्राइड पर ही चलता होगा.
Digit NewsDesk
Digit News Desk writes news stories across a range of topics. Getting you news updates on the latest in the world of tech. View Full Profile