ब्लैकबेरी जल्द ही बाज़ार में अपना नया एंड्राइड आधारित स्मार्टफ़ोन लॉन्च करने वाली है. यह 5.4-इंच की QHD डिस्प्ले, 1.8GHz हेक्सा-कोर 64-बिट स्नैपड्रैगन 808 प्रोसेसर और 3GB रैम से लैस होगा.
मोबाइल निर्माता कंपनी ब्लैकबेरी जल्द ही बाज़ार में अपना नया एंड्राइड आधारित स्मार्टफ़ोन लॉन्च करने वाली है. लेकिन फिलहाल इस स्मार्टफ़ोन का एक विडियो सामने आया है. खबरों के अनुसार इस स्मार्टफ़ोन का नाम वेनिस होगा और इसे नवंबर महीने से पहले लॉन्च किए जा सकता हैं.
आपको बता दें कि, अभी हाल ही में ब्लैकबेरी वेनिस स्मार्टफोन की तस्वीरें सामने आई थीं. अब इस डिवाइस का हैंड्स-ऑन-वीडियो सार्वजनिक किया गया है जिसे कनाडा के एक मोबाइल रिटेलर ने बनाया है. वीडियो में डिवाइस की बिल्ड क्वालिटी और लुक का जिक्र तो है पर इसके हार्डवेयर स्पेसिफिकेशन के बारे में कुछ नहीं बताया गया है.
विडियो के अनुसार, ब्लैकबेरी का यह स्मार्टफ़ोन लॉलीपॉप के स्टॉक वर्ज़न पर चलेगा. इसमें टैप-टू-वेक और ईमेल ऐप लॉन्च करने के लिए शॉर्टकर्ट मौजूद होंगे. ब्लैकबेरी के पॉपुलर ऐप पासवर्ड कीपर को भी नए हैंडसेट में शामिल किया गया है. ब्लैकबेरी वेनिस का क्वार्टी कीबोर्ड केपेसेटिव टच के साथ आएगा. यूज़र कीबोर्ड पर भी ऊंगलियां फेर कर पेज स्क्रॉल कर सकते हैं, जैसा टच डिस्प्ले पर किया जाता है.
पुराने लीक्स के अनुसार, ब्लैकबेरी वेनिस एक स्लाइडर स्मार्टफ़ोन है और इसमें डुअल-एज कर्व्ड डिस्प्ले होगा. यह 5.4-इंच की QHD (1440×2560 पिक्सल) डिस्प्ले, 1.8GHz हेक्सा-कोर 64-बिट स्नैपड्रैगन 808 प्रोसेसर, 3GB रैम, 18 मेगापिक्सल के रियर कैमरा और 5 मेगापिक्सल के फ्रंट कैमरा से लैस हो सकता है.