ब्लैकबेरी का अगला क्वर्टी स्मार्टफ़ोन हो सकता है एंड्राइड से लैस, कंपनी ने इस साल हुई MWC में इस डिवाइस के बारे में विस्तार से चर्चा की थी. इस स्मार्टफ़ोन में एक करव्ड स्क्रीन होगी और साथ ही एक स्लाइडिंग कीबोर्ड भी.
कनाडा की स्मार्टफ़ोन निर्माता कंपनी अपने अगले स्मार्टफ़ोन पर काम कर रही है कुछ खबरों से सामने आया है कि यह स्मार्टफ़ोन एंड्राइड पर आधारित होगा, रायटर्स की एक रिपोर्ट इसी ओर इशारा करती है कि ब्लैकबेरी का आने वाला स्मार्टफ़ोन एंड्राइड पर चलेगा. इस रिपोर्ट के अनुसार, इस स्मार्टफोन में स्लाइडिंग कीबोर्ड होगा और यह एंड्राइड ओएस पर चलेगा. इस स्मार्टफ़ोन में कंपनी के बीबी 10 के स्थान पर एंड्राइड होगा. इस रिपोर्ट के अनुसार, यह वाही स्मार्टफ़ोन हो सकता है जो कंपनी ने इस साल हुई MWC ने दिखाया था. इस स्मार्टफ़ोन में करव्ड स्क्रीन होगी और साथ ही एक स्लाइडिंग कीबोर्ड भी होगा. यहाँ आप जान सकते हैं जून में लॉन्च हुए कुछ जबरदस्त स्मार्टफोंस के बारे में
यह कदम इस लिए उठाया जा रहा है क्योंकि ब्लैकबेरी के स्मार्टफ़ोन एंड्राइड फ़ोन से काफी पिछड़ गए हैं और उनसे प्रतिस्पर्धा में काफी पीछे हो गए हैं. इस कदम के माध्यम से ब्लैकबेरी फिर से एक बार स्मार्टफ़ोन बाज़ार में अपना भविष्य तलाश करेगी. इस कंपनी के मार्केट शेयर काफी नीचे चले गए हैं, इसी के चलते ब्लैकबेरी यह कदम उठा रही है. हाल ही में लॉन्च हुआ ब्लैकबेरी पासपोर्ट भी कुछ ज्यादा अच्छा नहीं कर पाया था.