ब्लैकबेरी ने पेश किया एंड्राइड से लैस स्मार्टफ़ोन ‘मर्करी’

ब्लैकबेरी ने पेश किया एंड्राइड से लैस स्मार्टफ़ोन ‘मर्करी’
HIGHLIGHTS

अभी तक इस फ़ोन की कीमत के बारे में कोई भी जानकारी सामने नहीं आई है.

ब्लैकबेरी ने CES 2017 में एक नया फ़ोन पेश किया है जो QWERTY से लैस है, फ़िलहाल इसे ‘मर्करी’ के नाम से जाना जा रहा है. वैसे पिछले कुछ समय से TCL द्वारा निर्मित इस फ़ोन के बारे में कई तरह के लीक्स सामने आये हैं. TCL के प्रेसिडेंट और GM कम्युनिकेशन नार्थ अमेरिका ने अपने ट्विटर अकाउंट के जरिये इस डिवाइस के बारे में कुछ जानकारी भी शेयर की थी. हालाँकि अभी तक इस डिवाइस के आधिकारिक नाम के बारे में कोई भी जानकारी सामने नहीं आई है.

वैसे इस फ़ोन के बारे में इतना तो पता चला है कि, इसके कीबोर्ड के स्पेसबार में फिंगरप्रिंट सेंसर को दिया गया है. इस कीबोर्ड में टचपैड भी दिया गया है. जैसा हमने ब्लैकबेरी पासपोर्ट और प्रिव में भी देखा है. इस पर एंड्राइड नॉगट मौजूद है.

इसे भी देखें: [Hindi – हिन्दी] 10 racing games to enjoy on your Android device in Hindi (July 2016) Video

उम्मीद की जा रही है कि, इस फ़ोन की कीमत के बारे में MWC के दौरान घोषणा की जाएगी, जिसका आयोजन अगले महीने किया जायेगा. अभी कुछ समय पहले इस फ़ोन को गीकबेंच पर भी देखा गया है. गीकबेंच की लिस्टिंग के अनुसार, यह फ़ोन ओक्टा-कोर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन प्रोसेसर और 3GB की रैम से लैस होगा.

अपने पहले एंड्राइड आधारित स्मार्टफ़ोन प्रिव के लॉन्च के बाद, ब्लैकबेरी ने अपने दो फोंस DTEK50 और DTEK60 को भी पेश किया है. जहाँ DTEK60 के फ्लैगशिप डिवाइस है, DTEK50 के मिड-रेंज डिवाइस है.

इसे भी देखें: एक्सचेंज ऑफर के तहत महज़ Rs. 9,990 में आपका हो सकता है आईफ़ोन 6 16GB वेरियंट

इसे भी देखें: एयरटेल का धमाका ऑफर, सभी प्रीपेड तथा पोस्टपेड ग्राहकों को हर महीने मिलेगा 3GB मुफ्त 4G डेटा

Kulveer Sharma
Digit.in
Logo
Digit.in
Logo