ब्लैकबेरी प्रिव एंड्रॉयड स्मार्टफोन की कीमत में हुई कटौती
अब इस स्मार्टफ़ोन की कीमत 649 डॉलर (लगभग Rs. 43,000) कर दी गई है. इस फ़ोन को अमेरिका में 699 डॉलर की कीमत के साथ लॉन्च किया गया था.
मोबाइल निर्माता कंपनी ब्लैकबेरी के एंड्राइड स्मार्टफोन प्रिव की कीमत में कटौती की गई है. अब इस स्मार्टफ़ोन की कीमत 649 डॉलर (लगभग Rs. 43,000) कर दी गई है. इस फ़ोन को अमेरिका में 699 डॉलर की कीमत के साथ लॉन्च किया गया था.
हालाँकि अभी भारत में इस फ़ोन की कीमत में कटौती नहीं की गई है. भारतीय बाज़ार में ये फ़ोन अभी भी Rs. 62,990 की कीमत में ही उपलब्ध है. कंपनी ने कीमत में कटौती की पुष्टि ब्लॉग पोस्ट के जरिए की है. ब्लैकबेरी ने बताया है कि नई कीमतें फिलहाल फ्रांस, जर्मनी, इटली, स्पेन, नीदरलैंड्स, यूनाइटेड किंगडम और अमेरिका में लागू होगी.
इसे भी देखें: [Hindi – हिन्दी] Samsung Galaxy S7 Edge Review (After 1 Month of Usage) Video
प्रिव में बड़ी कर्व्ड स्क्रीन दी गई है जो एंड्रॉयड एप, गूगल प्ले स्टोर से लैस है. इस फोन में सेक्यूरिटी और प्रोडक्टिविटी को साथ लाने की कोशिश की गई है. इसके साथ ही ब्लैकबेरी प्रिव स्मार्टफोन आपको ये बताएगा कि कब आपके डेटा को सेक्युरिटी रिस्क है जिसे जानकर आप अपने डेटा को सेफ कर सकते हैं. प्रिव बेहद स्लिम और फिजिकल स्लाइडर की-बोर्ड वाला स्मार्टफोन है.
अगर इस स्मार्टफ़ोन के फीचर्स के बारे में बात करें तो ब्लैकबेरी प्रिव में 5.4-इंच की QHD डिस्प्ले दी गई है, जिसका रेजोल्यूशन 1440×2560 पिक्सल है. इसके साथ ही यह स्मार्टफ़ोन हेक्सा-कोर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 808 प्रोसेसर, 3GB की रैम, 32GB की इंटरनल स्टोरेज से लैस है. इसमें माइक्रोएसडी कार्ड सपोर्ट, ब्लूटूथ 4.1, NFC, माइक्रो USB-पोर्ट और 18 मेगापिक्सल के रियर कैमरा भी दिया गया है.
यह स्मार्टफ़ोन 3410mAh की बैटरी से लैस है. कंपनी के अनुसार आम इस्तेमाल में यह 22.5 घंटे तक चलेगी. NFC फ़ीचर से लैस ब्लैकबेरी प्रिव में 4G LTE, 3G, वाई-फाई और अन्य कनेक्टिविटी फ़ीचर दिए गए हैं.
इसे भी देखें: शाओमी का ये टैबलेट बन जाता है रोबोट, कीमत लगभग Rs. 1,740
इसे भी देखें: गूगल का एंड्राइड ऑटो प्लेटफॉर्म अब भारत में भी उपलब्ध