ब्लैकबेरी अपने पहले एंड्राइड स्मार्टफ़ोन प्रिव को भारत में 28 जनवरी को लॉन्च करने वाली है. बता दें कि इस स्मार्टफ़ोन को भारत के बाहर कई देशों में लॉन्च किया जा चुका है.
ब्लैकबेरी ने भारत में अपने पहले एंड्राइड स्मार्टफ़ोन प्रिव को लॉन्च करने के लिए इनवाइट भेजने शुरू कर दिए हैं. इस स्मार्टफ़ोन को 28 जनवरी सुबह 11 बजे नई दिल्ली में आयोजित एक इवेंट में लॉन्च किया जाएगा.
अमेरिका में इस फोन की कीमत 699 डॉलर (लगभग Rs. 47,300) से शुरु होगी जो बिना कांट्रैक्ट के बिकेगा. अमेरिका में इस फोन की डिलवरी 6 नवंबर से ही शुरु हो गई थी. वहीं कनाडा में 899 डॉलर में इस फोन को बेचा जा रहा है.
आपको बता दें कि, कंपनी का दावा है कि प्रिव में बड़ी कर्व्ड स्क्रीन दी गई है जो एंड्रॉयड एप, गूगल प्ले स्टोर से लैस है. इस फोन में सेक्यूरिटी और प्रोडक्टिविटी को साथ लाने की कोशिश की गई है. इसके साथ ही ब्लैकबेरी प्रिव स्मार्टफोन आपको ये बताएगा कि कब आपके डेटा को सेक्युरिटी रिस्क है जिसे जानकर आप अपने डेटा को सेफ कर सकते हैं. प्रिव बेहद स्लिम और फिजिकल स्लाइडर की-बोर्ड वाला स्मार्टफोन है.
अगर इसके फीचर्स के बारे में बात करें तो इसमें 5.4-इंच QHD डिस्प्ले दी गई है, जिसका रेजोल्यूशन 1440×2560 पिक्सल है. इसमें 1.44GHz क्वालकॉम हेक्साकोर स्नैपड्रैगन 808 चिपसेट दिया गया है. यह 3GB की रैम और 32GB की इंटरनल स्टोरेज से लैस है.
इसके साथ ही इसमें 18 मेगापिक्सल का रियर कैमरा और 5 मेगापिक्सल का फ्रंट फेसिंग कैमरा भी मौजूद है. यह एंड्राइड ऑपरेटिंग सिस्टम लालीपॉप 5.1.1 पर चलता है. यह स्मार्टफ़ोन 3410mAh की बैटरी से लैस है.