इस स्मार्टफ़ोन में हेक्सा-कोर कुअलकॉम स्नेपड्रैगन808 चिपसेट हो सकता है. यह स्मार्टफ़ोन 3GB रैम से भी लैस हो सकता है. साथ ही इसमें ऑप्टिकल इमेज स्टेबिलाइजेशन के साथ 18मेगापिक्सल का रियर कैमरा और 5 मेगापिक्सल का फ्रंट फेसिंग कैमरा भी हो सकता है.
मोबाइल निर्माता कंपनी ब्लैकबेरी के जल्द ही लॉन्च होने वाले स्मार्टफ़ोन प्रिव की प्री-रजिस्ट्रेशन शुरू हो गई है. यह स्मार्टफ़ोन ब्लैकबेरी का पहला एंड्राइड आधारित स्मार्टफ़ोन होगा. हालांकि, अभी स्मार्टफ़ोन की लॉन्च तारीख के बारे में कोई जानकारी नहीं दी गई है. लेकिन ऐसी उम्मीद है की यह स्मार्टफ़ोन नवंबर तक बाज़ार में पेश किया जा सकता है.
आपको बता दें कि, प्रिव की प्री-रजिस्ट्रेशन लिए कंपनी ने एक अलग वेबसाइट लॉन्च की है. इस पेज के जरिए स्मार्टफ़ोन के कुछ स्पेसिफिकेशन की भी पुष्टि हुई है. इच्छुक यूज़र इस पेज पर साइन अप कर सकते हैं जिसके बाद उन्हें स्मार्टफ़ोन की उपलब्धता के बारे में जानकारी मिलती रहेगी.
इस स्मार्टफ़ोन के प्री-रजिस्ट्रेशन पेज के अनुसार, यह स्मार्टफ़ोन ब्लैकबेरी के वार्निंग सिस्टम DTEAK से लैस होगा. इसमें 3410mAh की बैटरी भी दी गई है. इसके साथ ही इसमें टच और फिज़िकल कीबोर्ड भी होगा. इसके अलावा यूज़र गूगल प्ले को भी एक्सेस कर पाएंगे.
इसके अन्य फीचर्स के बारे में बात करें तो इस स्मार्टफ़ोन में 5.4-इंच की डिस्प्ले होगी. इसके साथ ही इसमें डुअल-कर्व्ड डिस्प्ले भी मौजूद हो सकती है. इसके साथ ही इसमें एक QWERTY स्लाइडर कीबोर्ड भी मौजूद होगा. इसके अलावा इस स्मार्टफ़ोन में हेक्सा-कोर कुअलकॉम स्नेपड्रैगन808 चिपसेट हो सकता है. यह स्मार्टफ़ोन 3GB रैम से भी लैस हो सकता है. साथ ही इसमें ऑप्टिकल इमेज स्टेबिलाइजेशन के साथ 18मेगापिक्सल का रियर कैमरा और 5 मेगापिक्सल का फ्रंट फेसिंग कैमरा भी हो सकता है. यह स्मार्टफ़ोन एंड्राइड मार्शमैलो पर चलेगा.