ब्लैकबेरी प्रिव स्मार्टफ़ोन में 5.4 इंच का QHD डिस्प्ले दी गई है जिसका रेजोल्यूशन 1440x2560 पिक्सल है. यह स्मार्टफ़ोन क्वालकॉम के स्नैपड्रैगन 808 हेक्सा-कोर चिपसेट और 3GB रैम से लैस है.
मोबाइल निर्माता कंपनी ब्लैकबेरी ने अपने एंड्राइड स्मार्टफ़ोन प्रिव को अपनी आधिकारिक साइट पर कीमत के साथ लिस्ट किया है. कंपनी ने इस स्मार्टफ़ोन के अनलॉक्ड वर्ज़न की कीमत अमेरिका में 749 डॉलर (लगभग Rs. 48,800) और कनाडा में 949 कनाडियन डॉलर (लगभग Rs. 47,100) रखी है. ऐसा माना जा रहा है कि ब्लैकबेरी के इस हैंडसेट की प्री-ऑर्डर बुकिंग कुछ देशों में 23 अक्टूबर से शुरू हो जाएगी.
आपको बता दें की इस स्मार्टफ़ोन को सिर्फ थोड़ी देर के लिए ही कंपनी की साइट पर लिस्ट किया गया था. लिस्टिंग से कंपनी के पहले एंड्रॉयड हैंडसेट की कीमत, उपलब्धता व स्पेसिफिकेशन को लेकर और जानकारियां सार्वजनिक हुई.
आधिकारिक लिस्टिंग के अनुसार, ब्लैकबेरी प्रिव स्मार्टफ़ोन में 5.4 इंच का QHD डिस्प्ले दी गई है जिसका रेजोल्यूशन 1440×2560 पिक्सल है. यह स्मार्टफ़ोन क्वालकॉम के स्नैपड्रैगन 808 हेक्सा-कोर चिपसेट और 3GB रैम से लैस है. इसके साथ ही इसमें 32GB की इंटरनल स्टोरेज भी दी गई है जिसे माइक्रो-SD कार्ड के जरिए बढ़ाया जा सकता है.
इसके अलावा इस स्मार्टफ़ोन में 18 मेगापिक्सल का रियर कैमरा और 2 मेगापिक्सल का फ्रंट फेसिंग कैमरा भी मौजूद है. इसमें 3410mAh की बैटरी भी दी गई है.
गौरतलब हो कि, इस स्मार्टफ़ोन को हाल ही में भारतीय इंपोर्ट-एक्सपोर्ट वेबसाइट जौब़ा पर भी लिस्ट किया गया था. लिस्टिंग में इसकी कीमत 50,635 रुपये बताई गई थी. ध्यान रहे कि इंपोर्ट/एक्सपोर्ट वेबसाइट की प्राइस लिस्टिंग सिर्फ घोषित कीमत होती है. मार्केट में डिवाइस की कीमत आमतौर अलग होती है.