भारत में ब्लैकबेरी का 1 लाख रुपये वाला स्मार्टफोंस पोर्शे डिजाइन P’9983 ग्रेफाइट
ब्लैकबेरी ने भारत में अपना स्मार्टफ़ोन पोर्शे डिजाइन P'9983 ग्रेफाइट लॉन्च किया गया है, इस स्मार्टफ़ोन की कीमत Rs. 99,990 है.
ब्लैकबेरी ने अपना नया स्मार्टफ़ोन भारत में लॉन्च कर दिया है, इस स्मार्टफ़ोन की कीमत Rs. 99,990 है. स्मार्टफ़ोन को भारत में भी पोर्शे डिजाइन P'9983 ग्रेफाइट नाम से लॉन्च किया गया है, ब्लैकबेरी इससे पहले भी इसे कई देशों में लॉन्च कर चुका है. इस स्मार्टफ़ोन को पोर्शे द्वारा डिजाईन किया गया है. और स्मार्टफ़ोन में ग्रेनाइट-मैटेलिक कलर किये गए एलिमेंट्स दिए गए हैं और इसके साथ ही इसमें बेक पैनल को लेदर से बनाया गया है.
इस स्मार्टफ़ोन के फीचर्स की अगर चर्चा करें तो स्मार्टफ़ोन की सबसे बड़ी खासियत और फीचर यही है कि ब्लैकबेरी ने इसे भी अपने अन्य फोंस की तरह ही क्वर्टी कीपैड दिया है. यह ब्लैकबेरी की परंपरा के अनुसार ही डिजाईन किया गया है. बता दी कि यह ब्लैकबेरी के 10 ओएस पर चलता है.
ब्लैकबेरी पोर्शे डिजाइन P'9983 ग्रेफाइट में में 3.1-इंच की टच डिस्प्ले दी गई है. जिसकी रेजोल्यूशन 720×720 पिक्सेल्स की है. स्मार्टफ़ोन में 1.5GHz का क्वाल-कॉम स्नेपड्रैगन S4 प्लस ड्यूल-कोर प्रोसेसर और 2GB की रैम दी गई है. इसके अलावा इसमें आपको 64GB की इंटरनल स्टोरेज मिल रही है, जिसे आप 128GB तक एक्सपैंड कर सकते हैं. इसके साथ ही बता दें कि यह माइक्रो-HDMI पोर्ट के साथ लॉन्च किया गया है. इसके माध्यम से आप HDTV या प्रोजेक्टर इस्तेमाल कर सकते हैं. और इसमें यूएसबी 2.0 पोर्ट भी दिया गया है. जिसके माध्यम से आप डाटा ट्रांसफर और चार्जिंग कर सकते हैं. फ़ोन में इसके अलावा 2100mAh क्षमता की बैटरी दी गई है. जो कंपनी के अनुसार 14 घंटे का टॉक टाइम और 12 दिनों का 3G पर स्टैंडबाय टाइम देने में सक्षम है. यहाँ पढ़ें पूरी प्रेस रिलीज़
फोटोग्राफी के लिए स्मार्टफोन में 8 मेगापिक्सेल का रियर कैमरा दिया गया है जो 1080p विडियो कैप्चर करने में सक्षम है और इसके साथ ही इसमें 2 मेगापिक्सेल का फ्रंट फेसिंग कैमरा भी दिया गया है. अगर इसके कनेक्टिविटी ऑप्शन्स की बात करें तो स्मार्टफ़ोन में 4G, 3G सपोर्ट के साथ (भारत में केवल 1800MHz) इसमें ब्लूटूथ 4.0 और GPS भी है.