इस स्मार्टफ़ोन पर एक्सचेंज ऑफर भी मिल रहा है, इसके तहत यूजर इस फोन पर Rs. 14,500 का डिस्काउंट पा सकते हैं, जिसके बाद यह फ़ोन Rs. 15,490 की कीमत में आपका हो सकता है.
ब्लैकबेरी ने अपने स्मार्टफ़ोन पासपोर्ट की कीमत में भारी कटौती की है. इस फ़ोन को भारत में साल 2014 में Rs. 49,990 की कीमत के साथ पेश किया गया था, अब यह फ़ोन फ्लिपकार्ट पर Rs. 29,990 की कीमत में मिल रहा है, वहीँ अमेज़न पर इसकी कीमत Rs. 33,950 है. इसके साथ ही इस फ़ोन पर एक्सचेंज ऑफर भी मिल रहा है. एक्सचेंज के तहत इस फ़ोन पर Rs. 14,500 का डिस्काउंट पाया जा सकता है, जिसके बाद यह फ़ोन Rs. 15,490 की कीमत में ख़रीदा जा सकता है.
ब्लैकबेरी पासपोर्ट में 4.5-इंच की डिस्प्ले दी गई है. साथ ही इसमें एक कीपैड भी मिलता है. डिस्प्ले गोरिला ग्लास 3 के साथ आती है. यह एक IPS LCD डिस्प्ले है, इसकी पिक्सल डेनसिटी 453 पिक्सल है.
साथ ही इस फ़ोन में स्नेपड्रैगन 801 क्वाड कोर प्रोसेसर, एड्रेनो 330 GPU और 3GB की रैम मौजूद है. इसमें 32GB की इंटरनल स्टोरेज भी मौजूद है, स्टोरेज को माइक्रो-SD कार्ड के जरिये 64GB तक बढ़ाया जा सकता है.
इसमें 13 मेगापिक्सल का रियर कैमरा दिया गया है, रियर कैमरा ऑटो फोकस के साथ आता है. साथ ही इसमें LED फ़्लैश भी दी गई है. फ़ोन में 2 मेगापिक्सल का फ्रंट फेसिंग कैमरा भी दिया गया है. यह एक सिंगल सिम स्मार्टफ़ोन है. इसमें 3G, ब्लूटूथ, GPS, वाई-फाई, माइक्रो-USB पोर्ट और DLNA जैसे फीचर्स मौजूद हैं. इसमें 3450mAh की बैटरी भी दी गई है. यह कंपनी के ही ब्लैकबेरी 10 ऑपरेटिंग सिस्टम पर चलता है.