BlackBerry Motion 5.5 इंच की टच स्क्रीन के साथ हुआ लॉन्च

Updated on 09-Oct-2017
HIGHLIGHTS

BlackBerry Motion मूल रूप से बिना फिजिकल क्वर्टी कीबोर्ड का KEYone है. यह स्मार्टफोन 4000mAh की बैटरी और IP67 सर्टिफिकेशन के साथ आता है.

शुरुआत में Krypton कॉडनेम BlackBerry Motion को आधिकारिक तौर पर लॉन्च कर दिया गया है. इस स्मार्टफोन के रेंडर्स पिछले हफ्ते लीक हुए थे और इसे दुबई में GITEX टेक्नोलॉजी वीक में शोकेस किया गया है. इसके फीचर्स और स्पेसिफिकेशंस KEYone की तरह ही हैं. 

BlackBerry Motion एक मिड रेंज स्मार्टफोन है जिसे BlackBerry के हार्डवेयर पार्टनर TCL द्वारा बनाया गया है और इस डिवाइस में KEYone की तरह फिजिकल क्वर्टी कीबोर्ड मौजूद नहीं है. इस स्मार्टफोन में 5.5 इंच की फुल HD डिस्प्ले दी गई है और यह फोन क्वॉलकॉम के पॉवर-एफ़िशिएन्ट स्नैपड्रैगन 625 चिपसेट से लैस है. यह डिवाइस 4GB रैम और 32GB स्टोरेज के साथ आता है और इसके स्टोरेज को SD कार्ड द्वारा 2TB तक बढ़ाया जा सकता है. BlackBerry Motion में 12MP का प्राइमरी कैमरा दिया गया है जो f/2.0 अपर्चर, फेज़ डिटेक्शन ऑटोफोकस और डुअल-टोन LED फ़्लैश के साथ आता है. इसका मेन कैमरा HDR सपोर्ट करता है और 30 फ्रेम्स प्रति सेकंड पर 4K वीडियो रिकॉर्डिंग कर सकता है. इसके फ्रंट पर 8MP का सेल्फी कैमरा दिया गया है जो डेडिकेटेड फ़्लैश के साथ आता है और 1080p वीडियो रिकॉर्डिंग सपोर्ट करता है. 

BlackBerry Motion और KEYone (Source: BlackBerry Mobile/Twitter)

BlackBerry Motion कंपनी के DTEK सिक्यूरिटी सूट के साथ एंड्राइड 7.1.1 नूगा पर चलता है, जो FIPS 140-2 फुल डिस्क एन्क्रिप्शन ऑफर करता है और काम के लिए एंड्राइड और गूगल प्ले सपोर्ट करता है. कनेक्टिविटी के लिए यह डिवाइस WiFi 802.11ac, ब्लूटूथ 4.2 LE, NFC, GPS और 4G LTE सपोर्ट करता है. BlackBerry Motion में 4000mAh की बैटरी मौजूद है जो USB-C p और क्विक चार्ज 3.0 सपोर्ट करता है. 

BlackBerry Motion IP67 वॉटर और डस्ट रेजिस्टेंस भी सपोर्ट करता है और इसके होम बटन पर एक फिंगरप्रिंट सेंसर मौजूद है. अभी यह डिवाइस कुछ मध्य पूर्वी बाज़ारों में उपलब्ध होगा. इस स्मार्टफोन की कीमत $460 (लगभग Rs 30,000) के आसपास होगी और यह सऊदी अरब और UAE में उपलब्ध होगा. अभी इस फोन की विश्व उपलब्धता के बारे में कोई आधिकारिक जानकारी नहीं है. 

Aafreen Chaudhary

Enjoying writing since 2017...

Connect On :