BlackBerry Motion के बारे में आया नया लीक, इस महीने हो सकता है लॉन्च

BlackBerry Motion के बारे में आया नया लीक, इस महीने हो सकता है लॉन्च
HIGHLIGHTS

BlackBerry Motion का शुरुआती कॉडनेम Krypton था. उम्मीद की जा रही है कि यह टचस्क्रीन फोन वॉटर रेजिस्टेंस होगा और यह फोन इस महीने लॉन्च हो सकता है.

BlackBerry का अगला स्मार्टफोन इस महीने लॉन्च हो सकता है. इस स्मार्टफोन का कॉडनेम Krypton रखा गया था. Evan Blass ने इस स्मार्टफोन के ऑफिशियल रेंडर्स पोस्ट किए हैं. KEYone का शुरुआती कॉडनेम Mercury था लेकिन लॉन्च के समय इसे बदल दिया गया था. हो सकता है कि कंपनी अपने एंड्राइड डिवाइसेज़ के लिए अलग नामकरण योजना का इस्तेमाल करके अपने ब्रांड आउटरीच का विस्तार करने का प्रयत्न कर रही हो. सैमसंग के इन स्मार्टफोंस पर फ्लिपकार्ट दे रहा है डिस्काउंट

डिज़ाइन की बात की जाए तो, BlackBerry Motion एक टचस्क्रीन स्मार्टफोन होगा और इस फोन में कोई फिजिकल कीबोर्ड मौजूद नहीं होगा, जिसके लिए यह कैनेडियन कंपनी मशहूर है. यह स्मार्टफोन BlackBerry के हार्डवेयर पार्टनर TCL द्वारा बनाया जाएगा और इसमें वर्चुअल कीज़ फीचर मौजूद होगा. इस स्मार्टफोन पर एक होम बटन मौजूद होगा जिस पर BlackBerry का लोगो गुदा हुआ होगा. इस डिवाइस के रेंडर में 3.5mm के ऑडियो जैक का पता चलता है और साथ ही यह फोन USB टाइप-C पोर्ट के साथ आएगा. 

रुमर्स से यह भी पता चलता है कि BlackBerry Motion वॉटर रेसिस्टेंट होगा और 26 घंटों की बैटरी लाइफ ऑफर करेगा. अभी तक इस हैंडसेट की पूरी स्पेसिफिकेशंस का पता नहीं चल पाया है लेकिन TCL निश्चित रूप से अपनी सुरक्षा सुविधाओं को टाउट करेगा.

BlackBerry सीमित सफलता के साथ अपने मोबाइल उपकरणों के लिए एंड्रॉइड को गले लगा लिया है. इसके अंतिम स्मार्टफोन KeyOne को मिली-जुली प्रतिक्रिया मिली. BlackBerry KeyOne ब्लैक एडिशन की तरह यह स्मार्टफोन भी ग्लोबली उपलब्ध होने के बजाए कुछ बाज़ारों में उपलब्ध होगा. 

सैमसंग के इन स्मार्टफोंस पर फ्लिपकार्ट दे रहा है डिस्काउंट

Aafreen Chaudhary

Aafreen Chaudhary

Enjoying writing since 2017... View Full Profile

Digit.in
Logo
Digit.in
Logo