इस सप्ताह में ही Blackberry KEY2 स्मार्टफोन को लॉन्च किये जाने की सारी तैयारियां की जा चुकी हैं। इस स्मार्टफोन को न्यूयॉर्क शहर में होने वाले एक इवेंट के दौरान 7 जून को लॉन्च किया जाने वाला है। इस डिवाइस के लॉन्च में अब कुछ ही समय बचा है लेकिन इसके लॉन्च के पहले ही इस डिवाइस को लेकर इंटरनेट पर एक खबर सामने आई है, ऐसा भी कह सकते हैं कि इस डिवाइस की कुछ तसवीरें इंटरनेट पर देखी गई हैं। आपको बता दें कि मशहूर लीस्टर Evan Blass के माध्यम से इन तसवीरों को लीक किया गया है।
यह नया स्मार्टफोन Blackberry KEYOne की ही पीढ़ी का नया डिवाइस होने वाला है, इसके अलावा इसका डिजाईन इसके फीचर्स से काफी मेल खाता है, इसके पहले आये इसके एक टीज़र में स्मार्टफोन के बारे में काफी जानकारी सामने आ चुकी है। ऐसा भी सामने आ रहा है कि इस डिवाइस को कंपनी की ओर से ड्यूल रियर कैमरा सेटअप के साथ लॉन्च किया जाना है, इसके अलावा इसमें LED फ़्लैश भी होगी।
https://twitter.com/evleaks/status/1003675655324733440?ref_src=twsrc%5Etfw
जैसा कि हमने पिछले डिवाइस में देखा था, इस नये डिवाइस में भी एक टचस्क्रीन डिस्प्ले आपको मिल रही है, इसके अलावा इसमें एक QWERTY कीबोर्ड भी मिल रहा है। इसके अलावा अगर हम बात करें इन तस्वीरों की तो आपको बता देते हैं कि इसके बॉटम में आपको एक मिस्ट्री बटन भी नजर आयेगा, इसे ऐप ड्रावर कहा जा सकता है।
https://twitter.com/evleaks/status/1003681620329746432?ref_src=twsrc%5Etfw
अगर इस स्मार्टफोन के स्पेक्स की चर्चा करें तो आपको बता देते हैं कि इस डिवाइस को 4.5-इंच की एक 1620×1080 पिक्सल वाली डिस्पले के साथ लॉन्च किया जा सकता है। इस डिवाइस में आपको एक क्वालकॉम स्नेपड्रैगन 660 ओक्टा-कोर प्रोसेसर मिल सकता है। साथ ही फोन में आपको 6GB की रैम के साथ 64GB की इंटरनल स्टोरेज मिल रही है।
फोन में एक ड्यूल कैमरा सेटअप होने के भी आसार हैं, इसमें आपको एक 12-मेगापिक्सल का एक प्राइमरी कैमरा और 8-मेगापिक्सल का एक सेकेंडरी कैमरा मिल रहा है। हालाँकि अभी इस बारे में कोई भी जानकारी आधिकारिक तौर पर सामने नहीं आई है तो आपको इन खबरों को इसके लॉन्च तक चुटकी में नमक की तरह ही लेना चाहिए।