BlackBerry KEYone स्मार्टफ़ोन 8 अगस्त से भारत में सेल के लिए उपलब्ध होगा. इसे ऑनलाइन शॉपिंग वेबसाइट अमेज़न से ख़रीदा जा सकता है. इसे कल ही भारत में लॉन्च किया गया है. इस स्मार्टफोन की कीमत Rs 39,990 रखी गई है.
और भी अच्छी डील्स देखने के लिए यहाँ क्लिक करें…!!!
BlackBerry KEYone के फीचर्स पर नज़र डालें तो इसमें एल्युमीनियम फ्रेम और 4.5 इंच की फुल HD (1620×1080 पिक्सेल) IPS डिस्प्ले के दी गई है. इसकी पिक्सेल डेंसिटी 433ppi है और यह कोर्निंग गोरिल्ला ग्लास से प्रोटेक्टेड है. यह क्वॉलकॉम स्नैपड्रैगन 625 ओक्टा-कोर SoC क्लोक्ड 2GHz, 4GB रैम और अन्द्रेनो 506 GPU से लैस होगा. इसमें 64GB का इनबिल्ट स्टोरेज उपलब्ध होगा जिसे माइक्रो SD कार्ड के द्वारा 2TB तक बढ़ाया जा सकता है.
यह स्मार्टफोन एंड्राइड 7.1.1 नूगा ऑपरेटिंग सिस्टम पर चलता है. यह 3505 mAh की क्विक चार्ज बैटरी 3.0 से लैस होगा जो लगभग 36 मिनट में 50 प्रतिशत तक चार्ज हो जाएगी. कैमरा में आपको सोनी IMX378 सेंसर के साथ 12 मेगापिक्सेल का रियर कैमरा और 8 मेगापिक्सेल का फ्रंट फेसिंग कैमेरा वाइड-एंगल लेंस और फ़्लैश मोड्यूल के साथ मिलेगा.कनेक्टिविटी के मामले में यह स्मार्टफोन हाइब्रिड डुअल SIM, 4G LTE, Wi-Fi, ब्लूटूथ और USB टाइप- C पोर्ट ऑफर करता है. इस स्मार्टफोन का मेजरमेंट 149.3 x 72.5 x 9.4 mm और इसका वज़न 180 ग्राम है.