BlackBerry KEYone की कीमत हुई कटौती, भारत में जल्द लॉन्च हो सकता है KEY2 स्मार्टफोन

Updated on 12-Jun-2018
HIGHLIGHTS

BlackBerry KEYone स्मार्टफोन की कीमत में 6.024 रूपये की कटौती हुई है जिससे इस डिवाइस की कीमत 33,975 रूपये हो गई है।

BlackBerry KEY2 स्मार्टफोन को 7 जून को न्यू यॉर्क में पेश किया गया था, और अब नया स्मार्टफोन भारत में लॉन्च होने के लिए भी तैयार दिख रहा है। भारत में BlackBerry KEYone की कीमत में कटौती के बाद लग रहा है कि नया KEY2 स्मार्टफोन जल्द ही भारत में पेश किया जा सकता है। BlackBerry KEYone स्मार्टफोन को पिछले साल अगस्त में भारत में 39,999 रूपये की कीमत में लॉन्च किया गया था। अब डिवाइस की कीमत में 6.024 रूपये की कटौती हुई है जिससे इस डिवाइस की कीमत 33,975 रूपये हो गई है। यह स्मार्टफोन नई कीमत के साथ अमेज़न इंडिया पर लिस्टेड है जहाँ कैशबैक ऑफर्स और EMI विकल्प भी मौजूद है। 

पिछले डिवाइस के ग्लोबल लॉन्च के कुछ समय बाद ही डिवाइस को भारत में लॉन्च कर दिया गया था, इसलिए उम्मीद की जा रही है कि BlackBerry KEY2 को भी जल्द भारत में लॉन्च किया जा सकता है। 

BlackBerry KEY2 के 6GB रैम और 64GB  स्टोरेज वेरिएंट की कीमत $649 (लगभग Rs. 43,700) है। डिवाइस का 6GB रैम और 128GB स्टोरेज वेरिएंट भी पेश किया गया है। स्नैपड्रैगन 660 SoC से लैस BlackBerry स्मार्टफोन प्रीमियम मिड-रेंज फ्लैगशिप जैसे OnePlus 6 आदि को टक्कर देगा जो स्नैपड्रैगन 845 SoC से लैस है।

BlackBerry KEY2 में 4.5 इंच की IPS LCD डिस्प्ले दी गई है जिसका रेज़ोल्यूशन 1620 x 1080 पिक्सल है और इस डिस्प्ले का एस्पेक्ट रेश्यो 3:2 है। स्मार्टफोन में फिजिकल कीबोर्ड मौजूद है और KEYone की तरह तीन कैपसिटीव टच बटन मौजूद हैं।

डिवाइस के स्टोरेज को माइक्रो एसडी कार्ड द्वारा 256GB तक बढ़ाया जा सकता है। डिवाइस में स्पेस बार पर एक फिंगरप्रिंट सेंसर एम्बेडेड है। डिवाइस में 3500mAh की बैटरी मौजूद है और यह क्वालकॉम क्विक चार्ज 3.0 सपोर्ट करता है। डिवाइस में 3.5mm का हेडफोन जैक भी मौजूद है। 

ऑप्टिक्स की बात की जाए तो डिवाइस के रियर पैनल पर डुअल कैमरा सेटअप दिया गया है जिनमें से एक 12MP का प्राइमरी सेंसर है और यह f/1.8 अपर्चर के साथ आता है, वहीं एक 12MP का सेकेंडरी सेंसर भी मौजूद है जो f/2.6 अपर्चर के साथ आता है। कैमरा सेटअप से 30fps पर 4K विडियो शूट कर सकते हैं। स्मार्टफोन में एक 8MP का सेल्फी कैमरा भी दिया गया है जिसके साथ डिस्प्ले फ़्लैश भी मौजूद है और यह 1080p विडियो रिकॉर्डिंग सपोर्ट करता है। 

Aafreen Chaudhary

Enjoying writing since 2017...

Connect On :