स्नैपड्रैगन 660 SoC के साथ 7 जून को लॉन्च होगा Blackberry KEY2 स्मार्टफोन

Updated on 14-May-2018
HIGHLIGHTS

कंपनी ने अपने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट से तस्वीर पोस्ट कर के यह जानकारी शेयर की है जिसमें लिखा है “ एन आइकॉन रिबोर्न”।

Blackberry अपना अगला स्मार्टफोन Blackberry Key2 लॉन्च 7 जून को पेश करेगा। Key 2 डिवाइस पिछले साल लॉन्च हुए Blackberry KEYone की जगह लेगा। कंपनी ने अपने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट से तस्वीर पोस्ट कर के यह जानकारी शेयर की है जिसमें लिखा है “ एन आइकॉन रिबोर्न”। तस्वीर से KEY2 के लॉन्च की तारीख (7 जून) का भी पता चलता है। डिवाइस की घोषणा न्यू यॉर्क में सुभ 10 बजे (10 AM ET) की जाएगी। KEY2 की ब्रांडिंग काफी दिलचस्प तरीके से की गई है, KEY2 को कंपनी ने अंक 2 के साथ पेश किया है जबकि पिछले KEYone में अंक की बजाए शब्दों में वन शब्द का वर्णन किया था।

https://twitter.com/BBMobile/status/995006369895010304?ref_src=twsrc%5Etfw

डिज़ाइन

हालाँकि, अभी KEY2 के स्पेक्स के बारे में कोई जानकारी पता नहीं चलाई है, लेकिन डिवाइस पिछले KEYone के डिज़ाइन और आइकोनिक QWERTY कीबोर्ड के साथ आ सकता है। डिवाइस को अधिक शक्तिशाली स्नैपड्रैगन 660 और 6GB रैम पर अपग्रेड किया जा सकता है। इसके अलावा डिवाइस में डुअल कैमरा भी मौजूद हो सकता है।

Blackberry का एक फोन चीन कि रेगुलेटर वेबसाइट TENAA पर भी देखा गया था जो KEY2 होने की उम्मीद है। TENAA लिस्टिंग से आगामी डिवाइस की तस्वीरें देखी जा सकती हैं। तस्वीरों को देखते हुए कह सकते हैं कि डिवाइस में फिजिकल कीबोर्ड होगा। स्मार्टफोन के रियर पैनल पर हॉरिजॉन्टली डुअल कैमरा सेटअप मौजूद हो सकता है जिसके साथ एक LED फ़्लैश भी मौजूद होगी।

TENAA की संभावित स्पेसिफिकेशंस

TENAA ने स्मार्टफोन की संभावित स्पेसिफिकेशंस भी पोस्ट की थीं। डिवाइस में 4.5 इंच की डिस्प्ले मौजूद होगी जिसका एस्पेक्ट रेश्यो 3:2 होगा और इसका रेज़ोल्यूशन 1620 x 1080 पिक्सल होगा।

इसके अलावा डिवाइस में ओक्टा-कोर स्नैपड्रैगन 660 चिपसेट, 6GB रैम और 64GB स्टोरेज मौजूद होगा। इसके अलावा डिवाइस के स्टोरेज को माइक्रो एस डी कार्ड द्वारा 128GB तक बढ़ाया जा सकता है।

इन स्पेसिफिकेशंस से हो सकता है लैस

कैमरा सेटअप की बात की जाए तो डिवाइस के रियर पर 12MP का प्राइमरी सेंसर और 8MP का सेकेंडरी सेंसर मौजूद होगा। इसके अलावा यह भी कहा जा रहा है कि डिवाइस के फ्रंट पर 8MP का सेल्फी कैमरा मौजूद होगा। डिवाइस में 3,360mAh की बैटरी मौजूद होगी और डिवाइस एंड्राइड 8.1 ओरियो के साथ लॉन्च हो सकता है। Blackberry KEY2 की कीमत और उपलब्धता के बारे में कोई जानकारी सामने नहीं आई है लेकिन लॉन्च करीब आते-आते डिवाइस की अन्य जानकारी भी सामने आ सकती है।

Aafreen Chaudhary

Enjoying writing since 2017...

Connect On :