BlackBerry Key2 को मिला FCC सर्टिफिकेशन, 7 जून को होगा लॉन्च
स्मार्टफोन के रियर पैनल पर हॉरिजॉन्टली डुअल कैमरा सेटअप मौजूद हो सकता है जिसके साथ एक LED फ़्लैश भी मौजूद होगी।
BlackBerry अपने Key2 स्मार्टफोन को 7 जून को पेश करने वाला है। इस डिवाइस को पहले ही TENAA, WFA और Bluetooth SIG द्वारा सर्टिफिकेशन मिल चुका है और अब डिवाइस को US FCC द्वारा भी अप्रूवल मिल चुका है।
TENAA से मिली जानकारी
TENAA ने स्मार्टफोन की संभावित स्पेसिफिकेशंस भी पोस्ट की थीं। डिवाइस में 4.5 इंच की डिस्प्ले मौजूद होगी जिसका एस्पेक्ट रेश्यो 3:2 होगा और इसका रेज़ोल्यूशन 1620 x 1080 पिक्सल होगा। इसके अलावा डिवाइस में ओक्टा-कोर स्नैपड्रैगन 660 चिपसेट, 6GB रैम और 64GB स्टोरेज मौजूद होगा। इसके अलावा डिवाइस के स्टोरेज को माइक्रो एस डी कार्ड द्वारा 128GB तक बढ़ाया जा सकता है। इसके अलावा डिवाइस में डुअल कैमरा, 3.5mm ऑडियो जैक और टाइप-C पोर्ट मौजूद है।
हालाँकि, अभी KEY2 के स्पेक्स के बारे में कोई जानकारी पता नहीं चलाई है, लेकिन डिवाइस पिछले KEYone के डिज़ाइन और आइकोनिक QWERTY कीबोर्ड के साथ आ सकता है। डिवाइस को अधिक शक्तिशाली स्नैपड्रैगन 660 और 6GB रैम पर अपग्रेड किया जा सकता है।
Blackberry का एक फोन चीन कि रेगुलेटर वेबसाइट TENAA पर भी देखा गया था जो KEY2 होने की उम्मीद है। TENAA लिस्टिंग से आगामी डिवाइस की तस्वीरें देखी जा सकती हैं। तस्वीरों को देखते हुए कह सकते हैं कि डिवाइस में फिजिकल कीबोर्ड होगा। स्मार्टफोन के रियर पैनल पर हॉरिजॉन्टली डुअल कैमरा सेटअप मौजूद हो सकता है जिसके साथ एक LED फ़्लैश भी मौजूद होगी।
इन स्पेसिफिकेशंस से हो सकता है लैस
कैमरा सेटअप की बात की जाए तो डिवाइस के रियर पर 12MP का प्राइमरी सेंसर और 8MP का सेकेंडरी सेंसर मौजूद होगा। इसके अलावा यह भी कहा जा रहा है कि डिवाइस के फ्रंट पर 8MP का सेल्फी कैमरा मौजूद होगा। डिवाइस में 3,360mAh की बैटरी मौजूद होगी और डिवाइस एंड्राइड 8.1 ओरियो के साथ लॉन्च हो सकता है। Blackberry KEY2 की कीमत और उपलब्धता के बारे में कोई जानकारी सामने नहीं आई है लेकिन लॉन्च करीब आते-आते डिवाइस की अन्य जानकारी भी सामने आ सकती है।