मोबाइल निर्माता कंपनी ब्लैकबेरी ने हाल ही में अपना पहला एंडरॉयड स्मार्टफ़ोन प्रिव लॉन्च किया है. फ़िलहाल यह स्मार्टफ़ोन यूएस, यूके और कनाडा में सेल के लिए उपलब्ध हुआ है. अब कंपनी ने अपनी एंडरॉयड एप्लिकेशन को भी गूगल प्ले स्टोर पर उपलब्ध करवा दिया है. कंपनी ने अपने आधिकारिक ब्लॉग के जरिए यह जानकारी दी है.
आपको बता दें कि, ब्लैकबेरी ने उन एप्लिकेशन की पूरी लिस्ट दी है जो गूगल प्ले स्टोर पर उपलब्ध हो चुके हैं. फिलहाल इस लिस्ट में कुल 7 एप्लिकेशन उपलब्ध हैं. कंपनी ने इसके साथ ही अपने ब्लॉग पर जानकारी दी है कि, ब्लैकबेरी प्रिव अब आपसे कुछ ही दिन दूर है. अगर आप ब्लैकबेरी के बारे में बहुत नजदीक से जानते हैं तो आपने गौर किया होगा कि ब्लैकबेरी कीबोर्ड, एक्सफैट और ब्लैकबेरी लॉन्चर जैसे एप्लिकेशन अब गूगल प्ले स्टोर पर उपलब्ध हो गए हैं.
यह स्मार्टफोन यूनाइटेड किंगडम और कनाडा में क्रमशः 559 ग्रेट ब्रिटेन पाउंड (करीब Rs. 55,700) और 899 कनाडा डॉलर (करीब Rs. 44,500) में मिलेगा. यह स्मार्टफ़ोन आउट ऑफ बॉक्स एंड्रॉयड 5.1 लॉलीपॉप पर चलता है. इसमें फिज़िकल कीबोर्ड भी है जो डिस्प्ले के नीचे मौजूद है.
अगर इस स्मार्टफ़ोन के फीचर्स के बारे में बात करें तो ब्लैकबेरी प्रिव में 5.4-इंच की QHD डिस्प्ले दी गई है, जिसका रेजोल्यूशन 1440×2560 पिक्सल है. इसके साथ ही यह स्मार्टफ़ोन हेक्सा-कोर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 808 प्रोसेसर, 3GB की रैम, 32GB की इंटरनल स्टोरेज से लैस है. इसमें माइक्रोएसडी कार्ड सपोर्ट, ब्लूटूथ 4.1, NFC, माइक्रो USB-पोर्ट और 18 मेगापिक्सल के रियर कैमरा भी दिया गया है.
यह स्मार्टफ़ोन 3410mAh की बैटरी से लैस है. कंपनी के अनुसार आम इस्तेमाल में यह 22.5 घंटे तक चलेगी. NFC फ़ीचर से लैस ब्लैकबेरी प्रिव में 4G LTE, 3G, वाई-फाई और अन्य कनेक्टिविटी फ़ीचर दिए गए हैं.