Xiaomi का Black Shark गेमिंग फोन 13 अप्रैल को होगा लॉन्च

Updated on 04-Apr-2018
HIGHLIGHTS

यह डिवाइस स्नैपड्रैगन 845 SoC, 8 GB रैम और एंड्राइड 8.0 ओरियो के साथ गीकबेंच पर भी दिखा जा चुका है।

हाल ही में स्थापित हुई Black Shark टेक्नोलॉजीज़ ने पुष्टि की है कि स्नैपड्रैगन 845 मोबाइल प्लेटफ़ॉर्म से लैस गेमिंग स्मार्टफोन जल्द लॉन्च किया जाएगा। आधिकारिक इनविटेशन पोस्टर से पता चलता है कि Black Shark गेमिंग फोन को 13 अप्रैल को लॉन्च किया जाएगा।

पोस्टर से पता चलता है कि Xiaomi के इन्वेस्टमेंट डिपार्टमेंट के पार्टनर को इनविटेशन दिया गया है जिससे साफ़ अंदाज़ा लगाया जा सकता है Xiaomi इस नई कंपनी को समर्थन दे रहा है। Gizmochina की रिपोर्ट के अनुसार इस फोन को 13 अप्रैल दोपहर 3 बजे चीन में लॉन्च किया जाएगा। Flipkart इन प्रोडक्ट्स पर दे रहा है ख़ास ऑफर्स

पिछले कुछ समय में इस फोन से सम्बंधित बहुत सी जानकारी सामने आई है। सबसे पहले कॉडनेम “BlackShark” के साथ इसे AnTuTu पर देखा गया था। यह डिवाइस स्नैपड्रैगन 845 SoC, 8 GB रैम और एंड्राइड 8.0 ओरियो के साथ गीकबेंच पर भी दिखा जा चुका है।

हमें Instagram पर फॉलो करने के लिये यहां क्लिक करें 

हमें YouTube पर सब्सक्राइब करने के लिये यहां क्लिक करें

पिछले हफ्ते लीक हुई जानकारी के अनुसार यह स्मार्टफोन तीन वेरिएन्ट्स में लॉन्च होगा। एक वेरिएंट में 6 GB रैम और 128 GB स्टोरेज मौजूद होगा, वहीं बाकी दो वेरिएन्ट्स में 8 GB रैम और 128 GB स्टोरेज या 256 GB स्टोरेज मौजूद होगा। Black Shark गेमिंग फोन क्विक चार्ज 3.0 रैपिड चार्जिंग तकनीक सपोर्ट करेगा। Razer Phone की तरह Black Shark गेमिंग फोन 120Hz डिस्प्ले के साथ आ सकता है।

इमेज सोर्स

Aafreen Chaudhary

Enjoying writing since 2017...

Connect On :