ASCI ने यह फैसला Reliance Jio की ओर से शिकायत दर्ज काने के बाद लिया है.
Bharti Airtel के फास्टेस्ट नेटवर्क वाले विज्ञापन को Advertising Standards Council of India(ASCI) ने 'भ्रामक' बताया है. ASCI की फास्ट ट्रैक कंप्लेन कमेटी (FTCC) ने 29 मार्च को यह फैसला लिया. इसके बाद ASCI ने कंपनी को यह विज्ञापन वापस लेने या इसमें बदलाव करने के निर्देश दिये हैं.
ASCI ने यह फैसला Reliance Jio की ओर से शिकायत दर्ज काने के बाद लिया है. Jio ने Bharti Airtel के फास्टेस्ट नेटवर्क वाले विज्ञापन के बाद ASCI का दरवाजा खटखटाया था.
इसके बाद ASCI ने FTCC मीटिंग के बाद यह फैसला सुनाया. अपने फैसले में कमेटी ने Bharti Airtel के फास्टेस्ट नेटवर्क वाले विज्ञापन को 'भ्रामक' करार देते हुए कंपनी को यह विज्ञापन वापस लेने या इसमें बदलाव करने के निर्देश दिये हैं.
Bharti Airtel ने ब्रॉडकास्टिंग टेस्टर Ookla की रिपोर्ट के बाद अपना यह विज्ञापन ब्रॉडकास्ट किया था. इस विज्ञापन में कंपनी ने अपने नेटवर्क को आधिकारिक तौर पर सबसे तेज नेटवर्क बताया था.
Ookla ने अपने रिपोर्ट में Airtel को भारत का सबसे तेज नेटवर्क बताया था. इसके बाद जियो ने Airtel को भारत का सबसे तेज नेटवर्क बताए जाने की रिपोर्ट को गलत बताया था. इसके बाद से ही दोनों टेलीकॉम नेटवर्क प्रोवाइडर के बीच भिड़ंत चल रही है.
फिलहाल Advertising Standards Council of India ने Airtel को यह विज्ञापन टीवी और वेबसाइट दोनों प्लेटफॉर्म्स से हटाने के निर्देश दिए हैं. इसके लिए ASCI कमेटी ने कंपनी को 11 अप्रैल तक का वक्त दिया है.