digit zero1 awards

Infinix Note 12 5G और Infinix Note 12 Pro को भारत में किया गया लॉन्च, जानें कीमत

Infinix Note 12 5G और Infinix Note 12 Pro को भारत में किया गया लॉन्च, जानें कीमत
HIGHLIGHTS

Infinix Note 12 5G सीरीज़ हुई भारत में लॉन्च

जानें Infinix Note 12 5G की कीमत

मीडियाटेक डाइमेंशन 810 5G चिपसेट द्वारा संचालित है Infinix Note 12 5G सीरीज़

Infinix Note 12 5G सीरीज को कंपनी की ओर से पहले 5G स्मार्टफोन के तौर पर भारत में लॉन्च किया गया है। सीरीज में एक वनिला Infinix Note 12 5G और एक Infinix Note 12 Pro 5G शामिल हैं। इच्छुक खरीदार Infinix Note 12 5G सीरीज के हैंडसेट को Flipkart और Infinix की भारत की आधिकारिक वेबसाइट से 14 जुलाई से खरीद सकते हैं। Infinix Note 12 5G सीरीज़ में 5,000mAh की बैटरी है जो फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है। डिवाइस एक मीडियाटेक डाइमेंशन 810 5G चिपसेट और 128GB स्टोरेज के साथ 13GB तक रैम ऑफर करता है। आइए एक नजर डालते हैं कि Infinix Note 12 5G पर…

यह भी पढ़ें: ग्लास बैक और एंड्रॉयड 12 के साथ लॉन्च हुआ Lava Blaze, कीमत है 8,699 रुपये

Infinix Note 12 5G की भारतीय कीमत 

Infinix Note 12 5G सीरीज दो कलर ऑप्शन में आती है: फोर्स ब्लैक और स्नोफॉल व्हाइट। वेनिला Infinix Note 12 5G की कीमत 14,999 रुपये और Infinix Note 12 Pro 5G की कीमत 17,999 रुपये है। Infinix Note 12 5G सीरीज फ्लिपकार्ट और Infinix की भारत की आधिकारिक वेबसाइट पर खरीदने के लिए आएगी। इंट्रोडक्टरी ऑफर के तहत, ब्रांड एक्सिस बैंक कार्ड के जरिए Infinix Note 12 5G सीरीज का फोन खरीदने पर 1,500 रुपये की छूट दे रहा है।

Infinix Note 12 5G

Infinix Note 12 5G में 6.7-इंच का फुल-HD+ AMOLED पैनल है जो 100 प्रतिशत DCI P3 कलर गेमुट ​​को सपोर्ट करता है। एक मीडियाटेक डाइमेंशन 810 5G चिपसेट डिवाइस को चलाता है, और फोन में एक 5,000mAh की बैटरी जो 33W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट मिल रहा है। Infinix Note 12 5G में 64GB स्टोरेज के साथ 512GB तक का माइक्रोएसडी कार्ड सपोर्ट और 6GB रैम मिल रही है, जिसे रैम एक्सपेंशन फीचर के जरिए 9GB तक बढ़ाया जा सकता है।

यह भी पढ़ें: 43 इंच टीवी पर बेस्ट डील ऑफर कर रहा है Amazon, देखें आज ये ऑफर

ऑप्टिक्स की बात करें तो, Infinix Note 12 5G में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है जिसमें  50MP प्राइमरी, 2MP अल्ट्रा-वाइड और AI लेंस शामिल है। फोन के फ्रंट पर 16MP का सेल्फी कैमरा मिल रहा है। डिवाइस Android 12 पर आधारित XOS 10.6 पर काम करता है। 

Infinix Note 12 Pro 5G स्पेक्स 

Infinix Note 12 Pro 5G में 6.7-इंच की फुल-एचडी+ डिस्प्ले है, जिसका AMOLED पैनल 100 प्रतिशत DCI P3 कलर गेमुट ​​को सपोर्ट करता है। डिवाइस मीडियाटेक डाइमेंशन 810 5G चिपसेट द्वारा संचालित है और फोन में 5,000mAh की बैटरी दी गई जो 33W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करती है। Infinix Note 12 Pro 5G में 128GB स्टोरेज के साथ 512GB तक का माइक्रोएसडी कार्ड सपोर्ट और 8GB रैम दी गई है, जिसे रैम एक्सपेंशन फीचर के जरिए 13GB तक बढ़ाया जा सकता है।

यह भी पढ़ें: 20,000 रुपये के बजट में बेस्ट कैमरा फोंस हैं ये, देखें पांच बेस्ट फोन

ऑप्टिक्स की बात करें तो Infinix Note 12 5G में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है जिसमें 108MP प्राइमरी, 2MP अल्ट्रा-वाइड और AI लेंस शामिल है। फोन के फ्रंट पर 16MP का स्नैपर सेल्फी की जरूरतों को पूरा करता है। डिवाइस Android 12 पर आधारित XOS 10.6 स्किन पर काम करता है। 

Aafreen Chaudhary

Aafreen Chaudhary

Enjoying writing since 2017... View Full Profile

Digit.in
Logo
Digit.in
Logo