OnePlus 10T को भारत में इस समय किया जा सकता है लॉन्च

Updated on 08-Jul-2022
HIGHLIGHTS

भारत में कब लॉन्च होगा OnePlus 10T

OnePlus 10T में मिलेंगे ये स्पेक्स

AMOLED डिस्प्ले और ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप के साथ आएगा OnePlus 10T

OnePlus 10T ब्रांड की ओर से T-सीरीज के फोन की वापसी है। यह भी फ्लैगशिप-ग्रेड स्पेक्स के साथ आने वाले वनप्लस स्मार्टफोन्स में से एक है। खैर, अगर अफवाहों पर विश्वास किया जाए, तो आपको क्वालकॉम की नवीनतम और सबसे बड़ी चिप, एक चिकना AMOLED पैनल, पीछे की तरफ एक ट्रिपल कैमरा सेटअप और 150W हाई-स्पीड चार्जिंग सपोर्ट मिल सकता है। हम फोन के बारे में और भी बहुत कुछ जानते हैं, जिसमें यह भी शामिल है कियह कैसा दिखता है। जो जानना बाकी था वह था डिवाइस की लॉन्च टाइमलाइन, जो Pricebaba.com के माध्यम से पारस गुगलानी के सौजन्य से सामने या गई है। 

यह भी पढ़ें: ग्लास बैक और एंड्रॉयड 12 के साथ लॉन्च हुआ Lava Blaze, कीमत है 8,699 रुपये

भारत में कब लॉन्च होगा ONEPLUS 10T: जानें लीक हुए स्पेक्स

OnePlus 10T को 25 जुलाई और 1 अगस्त, 2022 के बीच लाया जा सकता है। इतना ही नहीं, अफवाह यह है कि डिवाइस अगस्त महीने के पहले सप्ताह में भारत में स्टोर्स पर पहुंच जाएगा।

OnePlus 10T कीमत

अपने एक अन्य ट्वीट में, श्री गुगलानी ने दावा किया है कि OnePlus 10T की कीमत OnePlus 10 Pro 5G से कम होगी। वनप्लस के फैंस और 10T के संभावित खरीदारों के लिए यह अच्छी खबर हो सकती है।

OnePlus 10T स्पेक्स

आप उम्मीद कर सकते हैं कि OnePlus 10T में स्नैपड्रैगन 8+ Gen 1 प्रोसेसर, 16GB तक रैम, 256GB स्टोरेज, 50MP + 8MP + 2MP ट्रिपल बैक पर, 16MP सेल्फी शूटर, 6.7-इंच LTPO 2.0 AMOLED स्क्रीन 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ हो।  भारतीय बाजार में 150W अडैप्टर सपोर्ट के साथ 4800mAh पावर सेल के साथ इसे लाया जा सकता है। फोन 160W चार्जिंग स्पीड का दावा कर सकता है। फोन काले और हरे रंग में आ सकता है। 

यह भी पढ़ें: iQOO 9T के खास स्पेक्स में शामिल होगी 120W फास्ट चार्जिंग, 50MP कैमरा

Aafreen Chaudhary

Enjoying writing since 2017...

Connect On :