Redmi K50i 5G को 20 जुलाई को भारत में किया जाएगा लॉन्च, कलर से लेकर स्टॉरिज वेरिएंट की जानकारी आई सामने

Redmi K50i 5G को 20 जुलाई को भारत में किया जाएगा लॉन्च, कलर से लेकर स्टॉरिज वेरिएंट की जानकारी आई सामने
HIGHLIGHTS

Redmi K50i 5G होगा Redmi Note 11T Pro का रीब्रांडेड वर्जन

20 जुलाई को लॉन्च होगा Redmi K50i 5G

मीडियाटेक डाइमेंशन 8100 SoC द्वारा संचालित होगा Redmi K50i 5G

Xiaomi के सब-ब्रांड Redmi ने घोषणा की है कि वह 20 जुलाई को भारत में Redmi K50i 5G स्मार्टफोन लॉन्च करेगा। लॉन्च के बारे में पहला लीक मई में वापस आया और आधिकारिक पुष्टि ने सूट का पालन किया है। Redmi K50i 5G को पहले Redmi Note 11T Pro का रीब्रांडेड वर्जन होने के लिए लीक किया जा चुका है।

यह भी पढ़ें: धमाकेदार कैमरा सेटअप के साथ जल्द लॉन्च होने वाला है Motorola का ये खास फोन, देखें कैमरा डिटेल्स

इसके अलावा, प्राइसबाबा की एक रिपोर्ट में दावा किया गया है कि Redmi K50i 5G भारत में 22 जुलाई से बिक्री के लिए उपलब्ध होगा। रिपोर्ट में आगे दावा किया गया है कि फोन दो वेरिएंट में आएगा जिसमें बेस वेरिएंट 6GB + 128GB ट्रिम होगा। टॉप-ऑफ-द-लाइन वैरिएंट में 8GB रैम और 256GB स्टोरेज होने की बात कही गई है। इसके अलावा, स्मार्टफोन को फैंटम ब्लू, स्टील्थ ब्लैक और क्विक सिल्वर रंग विकल्पों में आने के लिए कहा गया है।

redmi k50i

यदि लीक सही हैं, तो Redmi K50i 5G एक रीब्रांडेड Redmi Note 11T Pro होगा, जिसका अर्थ है कि वे स्पेक्स को साझा करेंगे। Redmi Note 11T Pro में 6.6-इंच (2,460×1,080 पिक्सल) LCD डिस्प्ले है जिसमें 144Hz सात-स्तरीय रिफ्रेश रेट, 270Hz टच सैंपलिंग रेट, 20.5:9 एस्पेक्ट रेश्यो, HDR10 सपोर्ट और DCI-P3 कलर गेमुट ​​​​है। डिस्प्ले भी डॉल्बी विजन सर्टिफाइड है और इसमें फुल डीसी डिमिंग सपोर्ट है।

यह भी पढ़ें: बारिश में भी चकाचक चलेगा ये नया फोन, देखें क्या क्या होगी खासियत

हुड के तहत, स्मार्टफोन ऑक्टा-कोर मीडियाटेक डाइमेंशन 8100 SoC द्वारा संचालित है, जिसे 8GB तक LPDDR5 रैम और 512GB तक UFS 3.1 इंटरनल स्टोरेज के साथ जोड़ा गया है। थर्मल डिवाइस Android 12 पर आधारित MIUI 13 पर चलता है।

फ़ोटो और वीडियो के लिए, Redmi Note 11T Pro ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप के साथ आता है जिसमें 64-मेगापिक्सल का सैमसंग ISOCELL GW1 प्राइमरी सेंसर, 120-डिग्री FoV के साथ 8-मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड एंगल सेंसर और 2-मेगापिक्सल का मैक्रो सेंसर है। फ्रंट पर आपको सेल्फी के लिए 16-मेगापिक्सल का सेंसर मिलता है।

Aafreen Chaudhary

Aafreen Chaudhary

Enjoying writing since 2017... View Full Profile

Digit.in
Logo
Digit.in
Logo