आज के समय में एक बजट फ़ोन में आपको वो सभी फीचर्स मिल जायेंगे जो बड़ी कीमत में आते हैं। ऐसे में हम आपके लिए कुछ ऐसे ही फ़ोन्स लेकर आये हैं जिन्हे आप 10,000 रुपए में आसानी से खरीद सकते हैं। बड़े ब्रांड में भी अब आपको बजट फ़ोन मिल सकता है जिसमें आपको परफॉरमेंस के साथ ही फीचर्स और कई स्पेक्स मिल सकते हैं।
वहीँ अगर आप एक ऐसे फ़ोन की तलाश में हैं जिसमें कैमरा आपके लिए खास है, तो हम आपके लिए लाएं हैं कुछ ऐसे ही फ़ोन्स जो बजट में आपको बेस्ट कैमरा देते हैं। इसके साथ ही इन सभी फ़ोन्स में आपको अच्छी कैमरा क्वालिटी और बैटरी लाइफ मिलती है। आइये जानते हैं इन फ़ोन्स के बारे में।
शाओमी ने अपने इस डिवाइस को दो वेरियंट में पेश किया है जिसमें 3GB रैम के साथ 32GB की स्टोरेज दी गई है, वहीँ 4GB रैम के साथ 64GB की स्टोरेज दी गई है। यह फ़ोन एंड्राइड 7.1.2 नूगा पर आधारित MIUI 9 पर काम करता है। साथ ही इसमें 4000mAh की बैटरी भी दी गई है और फोन स्नैपड्रैगन 625 प्रोसेसर से लैस है। Xiaomi Redmi Note 5 में आपको 12MP का रियर कैमरा दिया गया है जो डुअल LED फ़्लैश के साथ आता है। इसमें 5MP का फ्रंट फेसिंग कैमरा भी दिया गया है जो 8.05mm है। यह डिवाइस आपको 5 कलर वैरिएंट्स में मिलता है जिनमें ब्लैक, गोल्ड, ब्लू और रोज गोल्ड शामिल हैं।
Redmi Y2 में आपको 5.99 इंच की डिस्प्ले एस्पेक्ट रेश्यो 18:9 के साथ मिलती है और यह 720 x 1440 पिक्सल रेज़ोल्यूशन के साथ आती है। डिवाइस क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 625 चिपसेट से लैस है और एंड्राइड 8.1 ओरियो पर आधारित MIUI 9.5 पर काम करता है। इसमें 3080mAh की बैटरी मौजूद है।ऑप्टिक्स की बात की जाए तो डिवाइस के बैक पर 12MP और 5MP का कैमरा सेटअप उपलब्ध है, सेकेंडरी कैमरा डेप्थ सेंसर है। रियर कैमरा इलेक्ट्रॉनिक इमेज स्टेबिलाइजेशन (EIS) और पोर्ट्रेट मॉड सपोर्ट करता है। डिवाइस के फ्रंट पर AI 16MP का सेल्फी शूटर मौजूद है, जो फेस रेकोग्निशन के काम आएगा। इतना ही नहीं, सेल्फी कैमरा के साथ एक सेल्फी लाइट भी मौजूद है।
Huawei के सब-ब्रांड Honor ने Honor 9 Lite में अपना पहला वॉटरड्रॉप नौच लॉन्च किया है। यह स्मार्टफोन किरिन 710 ओक्टा कोर प्रोसेसर, GPU टर्बो 2.0 और EMUI 9.0 OS से लैस है और इस डिवाइस के दोनों ओर डुअल कैमरा सेटअप मौजूद है। यह डिवाइस लेटेस्ट इमोशन UI पर काम करता है जो एंड्राइड ओरियो पर आधारित है। Honor 9 Lite डिवाइस किरिन 659 चिपसेट से लैस है जो ओक्टा-कोर CPU के साथ आता है और यह 2.36 GHz पर क्लोक्ड है। यह डिवाइस दो स्टोरेज वेरिएंट में आता है जिनमें 3 GB और 4 GB रैम तथा 32 GB और 64 GB स्टोरेज शामिल हैं।
इसमें आपको नौच डिजाईन मिल रहा है, इसके अलावा इसमें आपको ड्यूल कैमरा सेटअप भी मिल रहा है। इसके साथ ही इसमें आपको फेस अनलॉक फीचर के साथ एक बढ़िया डिस्प्ले मिल रही है। Honor 9N में मौजूद कैमरा की बात करें तो डिवाइस को आप 13+2-मेगापिक्सल के ड्यूल रियर कैमरा सेटअप के साथ ले पाएंगे। इसके अलावा आपको LED फ़्लैश भी मिल है साथ ही इसमें आपको एक 16-मेगापिक्सल का 2.0µm pixel sensor size का सेल्फी कैमरा भी मिल रहा है। फोन में एक फेस अनलॉक फीचर भी दिया गया है, इसके साथ ही इसमें एक फिंगरप्रिंट सेंसर भी मौजूद है।
फ़ोन में 1.8 GHz Octa कोर प्रोसेसर मौजूद है और यह 4 GB रैम के साथ आता है। इसके साथ ही हुवावे Honor 7C Android 8 ऑपरेटिंग सिस्टम पर चलता है। फोटोग्राफी के लिए 13 + 2 MP मेगापिक्सेल का रियर कैमरा भी मिल रहा है। हुवावे Honor 7C s का कैमरा Auto Focus,Face Detection,HDR,Panorama Mode,Geo-tagging,Touch Focus,Digital Zoom,Video Recording फीचर्स के साथ आपको मिलता है और फ्रंट फेसिंग कैमरा में आपको इसमें 8 मेगापिक्सेल का सेल्फी कैमरा भी मिल रहा है।
Xiaomi Redmi 6 Pro क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 625 प्रोसेसर से लैस है और डिवाइस में 4GB रैम और 64GB स्टोरेज दिया गया है। इसके साथ ही इस फ़ोन के बैक पर डुअल कैमरा दिया गया है। Xiaomi Redmi 6 Pro के बैक पर 12MP + 5MP का डुअल रियर कैमरा मौजूद है और डिवाइस के फ्रंट पर 5MP का सेल्फी कैमरा दिया गया है।
RealMe 2 एक बजट स्मार्टफोन है जिसे Realme C1 के साथ ही लॉन्च किया गया है। इस मोबाइल फोन में भी आपको क्वालकॉम स्नेपड्रैगन 450 प्रोसेसर मिल रहा है। स्मार्टफोंस में आपको क्वालकॉम स्नेपड्रैगन 450 ओक्टा-कोर प्रोसेसर मिल रहा है। इतना ही नहीं, इसमें आपको एक ड्यूल 13MP+2MP का रियर कैमरा मिल रहा है। इसके अलावा इसमें आपको एक 8MP का फ्रंट यूनिट मिल रहा है।
आसुस के इस डिवाइस का बेस मॉडल 3GB रैम और 32GB स्टोरेज के साथ 10,999रुपए की कीमत में लॉन्च किया गया था जिसकी कीमत अब कम होकर 9,999रुपए हो गई है। फोन में एक ड्यूल कैमरा सेटअप मिल रहा है, इसमें आपको एक 13-मेगापिक्सल (6GB वैरिएंट में 16 मेगापिक्सल) और एक 5-मेगापिक्सल का ड्यूल सेंसर मिल रहा है, साथ ही फोन में एक 8-मेगापिक्सल (6GB रैम वैरिएंट में 16 मेगापिक्सल) का फ्रंट कैमरा मिल रहा है। इसके अलावा फोन में आपको रियर कैमरा के साथ एक LED फ़्लैश मिल रही है, इसके अलावा आपको फ्रंट कैमरा के साथ एक सॉफ्ट फ़्लैश मिल रही है। फोन में ड्यूल सिम सपोर्ट मौजूद है, इसके अलावा यह 5,000mAh क्षमता की बैटरी से भी लैस है।
इस में आपको ड्यू-ड्रॉप नॉच और किनारों पर बेज़ल पतले मिलते हैं। डिवाइस में ऑक्टा-कोर मीडियाटेक हीलियो पी22 प्रोसेसर के साथ PowerVR GE8320 GPU और 2 जीबी दिए गए हैं। कैमरा की बात करें तो Vivo Y91 में पिछले हिस्से पर ड्यूल कैमरा सेटअप है। प्राइमरी सेंसर 13 मेगापिक्सल (एफ/ 2.2) का है और सेकेंडरी सेंसर 2 मेगापिक्सल (एफ/ 2.4) का। फ्रंट पैनल पर एफ/ 1.8 अपर्चर वाला 8 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है।AI से लैस कैमरे स्मार्ट ब्यूटिफिकेशन फीचर के साथ आते हैं। पोर्ट्रेट मोड, स्लो मोशन कैपचर और फेस अनलॉक जैसे फीचर भी कैमरे का हिस्सा हैं। फिंगरप्रिंट सेंसर पिछले हिस्से पर है।
Nokia 5.1 Plus में 5.86 इंच की HD+ डिस्प्ले दी गई है जिसका स्क्रीन-टू-बॉडी रेश्यो 84 प्रतिशत है और इसका एस्पेक्ट रेश्यो 19:9 है। यह फोन मीडियाटेक हीलियो P60 चिसेट पर चलता है। डिवाइस के बैक पर 13+5 मेगापिक्सल का रियर कैमरा दिया गया है, जिसका अपर्चर f/2.0 है। डिवाइस के फ्रंट पर 8MP का सेल्फी कैमरा दिया गया है जो f/2.2 अपर्चर और 80.4 डिग्री एंगल व्यू के साथ आता है। यह डुअल-सिम स्मार्टफोन 3060mAh की बैटरी से लैस है और इसे हाल हीमें एंड्राइड 9 पाई पर अपडेट किया गया है।
नोट: डिजिट हिंदी अब टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है, दिन भर की टेक से जुड़ी ताज़ातरीन खबरों के लिए हमें Telegram पर भी सब्सक्राइब करें!
ये भी पढ़ें:
BSNL अपने इन यूजर्स को दे रहा एक महीने का फ्री ट्रायल; क्या आपको मिला?
Rs 15,000 की कीमत में आने वाले टॉप 10 मोबाइल फ़ोन…