Nokia 5 के लिए बीटा ओरियो अपडेट हुआ उपलब्ध

Updated on 13-Dec-2017
HIGHLIGHTS

HMD ग्लोबल के चीफ प्रोडक्ट ऑफिसर Juho Sarvikas ने यह भी बताया है कि Nokia 6 को भी जल्द ओरियो बीटा अपडेट मिलेगा.

फ्लैगशिप डिवाइसेज़ के अपडेट के बाद HMD ग्लोबल ने अब Nokia 5 की तरफ रुख किया है और इसे बीटा लैब्स की तरफ लाई है. अब आप टेस्ट ड्राइव में साइन अप कर सकते हैं जो एंड्राइड 8.0 ओरियो का क्लोज़ वर्जन है. 

अभी तक सॉफ्टवेयर तैयार नहीं है लेकिन अगर आप कुछ बग्स के साथ अपना फोन इस्तेमाल कर सकते हैं तो आप बीटा लैब्स में शामिल हो सकते हैं. 

HMD ग्लोबल के चीफ प्रोडक्ट ऑफिसर Juho Sarvikas ने यह भी बताया है कि Nokia 6 को भी जल्द ओरियो बीटा अपडेट मिलेगा. 

अभी इस अपडेट के बारे में कोई तारीख नहीं पता है लेकिन देखा जाए तो Nokia 8 के लिए 25 अक्टूबर से बीटा टेस्टिंग शुरू हुई थी और 10 नवम्बर को यह टेस्टिंग ख़त्म हुई थी, इसके बाद 24 नवम्बर को इस अपडेट को जारी किया गया था. इस तरीके से Nokia 5 को एक महीने के अन्दर ओरियो अपडेट मिल जाना चाहिए.

सोर्स

Aafreen Chaudhary

Enjoying writing since 2017...

Connect On :