OnePlus में आपको कई Notch Display फ़ोन के मॉडल्स उपलब्ध होंगे। इनमें आपको फीचर्स के साथ परफॉरमेंस भी मिलती है। वहीँ हॉनर, नोकिया भी इस कैटैगरी में शामिल हैं।इन फ़ोन्स में कई खास फीचर्स और कई स्पेक्स भी आपको मिल सकते हैं। वहीँ आप इन फ़ोन्स के बारे में अगर नहीं जानते हैं तो हम आपके लिए लिस्ट लेकर आये हैं जो नौच डिस्प्ले से लैस हैं। साथ ही इन सभी फ़ोन्स में आपको अच्छी कैमरा क्वालिटी और बैटरी लाइफ मिलती है। आइये जानते हैं इन फ़ोन्स के बारे में।
OnePlus 6T को कम्पनी ने इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर, वॉटरड्रॉप नौच और स्नैपड्रैगन 845 के साथ लॉन्च किया है। 6.41 इंच की ऑप्टिक AMOLED 19.5:9 डिस्प्ले दी गई है जिसका रेज़ोल्यूशन 2340 x 1080p पिक्सल है और इक्सी पिक्सल डेंसिटी 402 PPI है। स्क्रीन को नया कोर्निंग गोरिला ग्लास 6 प्रोटेक्शन दिया गया है। जैसे की उम्मीद की जा रही थी OnePlus 6T क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 845 SoC द्वारा संचालित है और इसकी क्लॉक स्पीड 2.8GHz तक है तथा डिवाइस को दो वैरिएंट्स 6GB रैम और 128GB स्टोरेज तथा 8GB रैम और 256GB स्टोरेज में पेश किया गया है। यह LPDDR4X रैम और UFS 2.1 2-लेन स्टोरेज सपोर्ट करता है।
Smartphone 6.28 -इंच Optic AMOLED के साथ आता है जिसमें पिक्सेल रेजोल्यूशन 1080 x 2280 है। इसके साथ ही आपको फ़ोन में 2.8 GHz Octa कोर प्रोसेसर मिलता है और ये फ़ोन 6 GB रैम के साथ आता है। OnePlus 6 Android 8.1 ऑपरेटिंग सिस्टम पर चलता है और आपको इसमें 3300 mAh क्षमता की बैटरी भी मिल रही है। फ़ोन की स्क्रीन Gorilla Glass 5 से सुरक्षित है और यह एक स्क्रैच रेसिस्टेंट डिस्प्ले है
ओप्पो की पेशकश Oppo F9 Pro की स्क्रीन की बात करें तो इसमें आपको 6.3 इंच की स्क्रीन दी गयी है जिसमें 2340 x 1080 pixels रेसोल्यूशन मिलता है। इसके साथ ही Oppo F9 Pro में MediaTek Helio P70 chipset है जो 6GB RAM और 64GB इंटरनल मैमोरी के साथ आता है। यूज़र्स इसे 256GB तक microSD card के ज़रिये बढ़ाया जा सकता है। इस तरह यह फ़ोन Oppo F9 Pro 6GB/64GB और 6GB/128GB स्टोरेज मॉडल्स के साथ आता है।
एप्पल की तरफ से iPhone XS Max एक Dual सिम Smartphone है। फ़ोन की स्क्रीन Yes से सुरक्षित है और यह एक स्क्रैच रेसिस्टेंट डिस्प्ले है। इसके साथ ही फ़ोन में Apple A12 Bionic प्रोसेसर मौजूद है। ये स्मार्टफ़ोन 4GB रैम के साथ आता है। इसके अलावा फ़ोन में 64 GB की इंटरनल स्टोरेज दी गई है। फ़ोन में 2.5 GHz Hexa Core कोर प्रोसेसर मौजूद है और ये फ़ोन 4GB रैम के साथ आता है। एप्पल आईफोन XS Max iOS 12 ऑपरेटिंग सिस्टम पर चलता है।
Honor 8X की बात करें तो यह फोन किरिन 710 ओक्टा-कोर प्रोसेसर, 4GB रैम और 64GB स्टोरेज से लैस है जिसे माइक्रो SD कार्ड के ज़रिए 512GB तक बढ़ाया जा सकता है। वहीँ अगर इसके कैमरा की बात करें तो डिवाइस में 20+2 मेगापिक्सल का रियर कैमरा मिल रहा है और इसके फ्रंट पर 16MP का सिंगल कैमरा मौजूद है।Honor 8X में 6.5 इंच की डिस्प्ले दी गई है जो 1080 x 2340 पिक्सल के रेज़ोल्यूशन के साथ आती है।
Xiaomi Poco F1 को हाल ही में 4K 60fps वीडियो रिकॉर्डिंग सपोर्ट मिला है। POCO F1 मोबाइल फोन भारतीय बाजार में 4 अलग अलग वैरिएंट्स में लॉन्च किया गया था, इस मोबाइल फोन को 6GB रैम और 64GB स्टोरेज के अलावा 8GB रैम और 256GB स्टोरेज, 6GB रैम 128GB स्टोरेज और एक अन्य मॉडल 8GB रैम और 256GB स्टोरेज के साथ Armoured Edition के तौर पर लॉन्च किया गया था।
यह मोबाइल फोन Rs 9,490 की कीमत में आता है। इसमें एक ड्यूल कैमरा सेटअप आपको मिल रहा है। Realme 2 मोबाइल फोन में आपको एक 6.2-इंच की डिस्प्ले मिलती है, जिसका पिक्सल रेजोल्यूशन 720×1520 है। Realme 2 मोबाइल फोन में आपको क्वालकॉम स्नेपड्रैगन 450 ओक्टा-कोर प्रोसेसर मिल रहा है, इसके अलावा इसमें आपको 3GB रैम के साथ 32GB की स्टोरेज भी मिल रही है।
असुस ने अपने फ्लैगशिप Zenfone 5Z के लिए नया एंड्राइड पाई अपडेट जारी कर दिया है। इस डिवाइस को एक 6.2-इंच की FHD+ एज-टू-एज नौच स्क्रीन के साथ लॉन्च किया गया है, यह 1080×2246 पिक्सल रेजोल्यूशन के साथ आती है। फोन की इस डिस्प्ले के आस्पेक्ट रेश्यो की अगर बात करें तो यह 19:9 है। फोन में क्वालकॉम की ओर से स्नेपड्रैगन 845 चिपसेट को शामिल किया गया है। इसके अलावा इसे 8GB की अधिकतम रैम और 256GB की अधिकतम स्टोरेज के साथ लॉन्च किया गया है। फोन में आपको हाइब्रिड ड्यूल सिम स्लॉट्स दिए गए हैं।
Nokia X6 HMD ग्लोबल की तरफ से ग्लोबली 6.1 Plus के रूप में पेश किया जा रहा है। यह Nokia द्वारा पेश किया गया पहला स्मार्टफोन है जिसमे 19:9 रेश्यो वाली नौच युक्त डिस्प्ले दी गयी है। हैंडसेट में आपको 5.8-इंच की FHD+ रेज़ोलुशन वाली डिस्प्ले और स्नैपड्रैगन 636 चिपसेट दी गयी है। वहीँ फोन में रियर साइड 16MP का कैमरा सेंसर तथा सामने की तरफ 16MP का सेल्फी कैमरा दिया गया है। कीमत की बात करें तो भारत में HMD ग्लोबल ने अपनी पहली एंड्राइड वन डिवाइस को सिर्फ 15,999 रुपए में लांच किया है।
Vivo ने अपने फ़ोन Vivo V11 Pro को इंडिया में 25,990 रुपए की किफायती कीमत में पेश किया है। यह स्मार्टफोन आपको 6.41-इंच के साथ19.5:9 रेश्यो में FHD+ डिस्प्ले वाटर-नौच के साथ दिया गया है। इस फ़ोन में आपको काफी बेहतर इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर के साथ फेस अनलॉक की भी सुविधा दी गयी है। Vivo V11 Pro में प्रोसेसर के तौर पर स्नैपड्रैगन 660, 6GB रैम और 64GB स्टोरेज का विकल्प दिया गया है। पीछे की तरफ 12MP+5MP ड्यूल कैमरा सेंसर के अलावा 25MP का AI ब्यूटी वाला सेल्फी कैमरा भी दिया गया है। आपको बता दें कि इसमें उपलब्ध कराई गयी 3400mAh की फ़ास्ट चार्जिंग वाली बैटरी लगभग 1 दिन का बैटरी बैकअप देती है।
नोट: डिजिट हिंदी अब टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है, दिन भर की टेक से जुड़ी ताज़ातरीन खबरों के लिए हमें Telegram पर भी सब्सक्राइब करें!
ये भी पढ़ें:
Asus Zenfone Max Pro M1, M2 और Max M2 को अगले महीने मिलेगा Android 9 पाई अपडेट
Xiaomi Mi Note 3 और Xiaomi Mi Mix 2 स्मार्टफोंस को जल्द मिलने वाला है एंड्राइड Pie का अपडेट